चारा घोटाला: अब लालू यादव समेत 16 दोषियों को गुरुवार को सुनाई जाएगी सजा, जानें वजह

चारा घोटाला

आरयू वेब टीम।

चारा घोटाले के मामले में दोषी पाए गए बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की रांची की विशेष अदालत कल सजा सुनाएगी। लालू के अलावा मामले के अन्‍य 16 लोगों के भी सजा का ऐलान कोर्ट गुरुवार को करेगी। सीबीआई कोर्ट ने वकील विंदेश्वरि प्रसाद के निधन की वजह से आज सुनाई जाने वाली सजा को कल पर टाल दिया है।

इससे पहले लालू यादव सुबह करीबी सवा दस बजे होटवार के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रांची की सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचे थे। सजा का फैसला कल तक के लिए टल जाने के बाद वे फिर से कोर्ट से जेल के लिए चले गए। कोर्ट के भीतर कंडोलेन्स और जज के बीच मामला के फंस जाने की वजह से फैसला आज टल गया।

यह भी पढ़ें- चारा घोटाले में लालू यादव दोषी करार, तीन जनवरी को सुनाई जाएगी सजा

वहीं आज सुबह लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही अपने पिता की जल्द रिहाई की कामना की। उनके साथ भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अदालत हमारे लिए भगवान के समान है। अदालत का जो भी फैसला आयेगा, हमें मंजूर होगा। उनको न्याय पर पूरा भरोसा है। लालू प्रसाद के साथ कुछ गलत नहीं हो सकता।

बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव समेत अन्य कुल 17 आरोपितों को रांची की सीबीआई कोर्ट ने 23 दिसंबर को मामले में दोषी करार देते हुए सजा की तारीख तीन जनवरी तय की थी।

यह भी पढ़ें- सुप्रीमो कोर्ट ने दिया लालू को झटका, चारा घोटाला मामले में चलेगा साजिश रचने का केस