समाज को सोचना होगा की आखिर कौन है जो वंचितों के बीच फूट डालकर उनको अधिकारों से कर रहा वंचित: CM योगी

वंचित
भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते योगी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के मौके पर रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्‍होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा।

सीएम योगी ने कहा कि बाबा के नाम पर लोगों ने राजनीति की होगी पर उनके पंच तीर्थ पर किसी ने काम किया तो वो हैं प्रधानमंत्री मोदी। समाज को सोचना पड़ेगा कि आखिरकार कौन है जो वंचितों के बीच फूट डाल रहा है, और अधिकार से उनको वंचित कर रहा है। आज जरूरत है कि दलितों को बांटकर उनके हक की लड़ाई को कमजोर करने वालों को पहचानें साथ ही उनके बारे में भी सोचें जो बिना भेदभाव के जनहित की तमाम योजनाओं को लागू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बैठक कर बोले विजय पाठक, सामाजिक समरसता दिवस के रूप में बूथ स्‍तर पर अंबेडकर जयंती मनाएगी BJP

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि हमने जिस दिन पदभार ग्रहण किया उसके बाद ही सरकारी दफ्तरों में भीमराव अंबेडकर की फोटो लगनी शुरू हुई। योगी ने आगे कहा कि दलितों वंचितों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए पूरा देश आज बाबा साहब को याद कर रहा है। संविधान के माध्यम से उन्होंने देश को दिशा दी।

योगी ने कहा कि पूरे देश में जब सामाजिक न्याय देने की बात होती है तो बाबा साहब का नाम बड़ी श्रद्धा के साथ लिया जाता है। कोई व्यक्ति कुछ कर ले उसका उतना महत्व नहीं होता जितना किसी गरीब घर में पैदा होकर सामाजिक कठिनाइयों को झेलते हुए समाज के लिए कुछ करे, बाबा साहब उसी में से एक थे।

यह भी पढ़ें- #TeenTalaq: मतदान से पहले सीएम योगी ने किया आग्रह, अपने सच्‍चे भाईयों को पहचानें मुस्लिम बहनें

इस मौके पर कार्यक्रम पर मौजूद राज्यपाल राम नाइक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने भी बाबा साहब को याद किया और श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें- गांधी और अंबेडकर के बाद मोदी हैं दलितों के सबसे बड़े चिंतक: महेंद्र पांडेय