आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी विस्तार बैठक में पिछले कामों की समीक्षा व आगमी कार्यों की जिम्मेदारी विस्तारकों को सौंपी गई। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने विस्तारकों को सामाजिक समरसता दिवस के कार्यक्रम के लिए निर्देशित किया। भाजपा विस्तारकों की क्षेत्रवार हुई बैठकों में जिला मण्डल एवं बूथ स्तर के कामों के लिए विजय बहादुर पाठक ने निर्देशित करने के साथ ही 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके को बूथ स्तर पर सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया है।
शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर अवध क्षेत्र विस्तारकों की बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं विस्तारक योजना प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि विस्तारक मण्डल, बूथ, जिला और प्रदेश के संगठनात्मक के लिए है। केंद्र और प्रदेश द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक प्रभावी रूप से संचालित कराने में विस्तारकों की अहम भूमिका है। पूर्ण कालिक विस्तारकों को सभी काम जिम्मेदारी से कराना है।
साथ ही भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर अवध क्षेत्र विस्तारक बैठक हुई, जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री ब्रज बहादुर व क्षेत्रीय मंत्री अजीत भी मौजद रहें। विजय बहादुर पाठक ने बताया कि इससे पहले एक अप्रैल को संतकबीर नगर में गोरखपुर क्षेत्र विस्तारक, दो अप्रैल को काशी क्षेत्र, तीन अप्रैल को कानपुर बुंदेलखण्ड क्षेत्र, चार अप्रैल को ब्रज क्षेत्र की आगरा में एवं पांच अप्रैल को चांदपुर बिजनौर में पश्चिम क्षेत्र की विस्तारक बैठक की गयी थी।