जेल से बाहर आया टाइगर, इन दो शर्तों के साथ मिली जमानत

सलमान खान रिहा

आरयू वेब टीम। 

बालीवुड के सुपरस्‍टार सलमान खान के करोड़ों फैन के लिए अखिरकार शनिवार खुशखबरी आ ही गयी। सलमान खान को जोधपुर सेशंस कोर्ट से काला हिरण शिकार मामले में दो शर्तों के साथ जमानत मिल गयी है। जमानत मिलने के बाद औपचारिकता पूरी करते हुए उन्‍हें सेंट्रल जेल जोधपुर से रिहा कर दिया गया।

वहीं सलमान को 50 हजार के दो निजी मुचलकों पर जमानत दी गई है। जोधपुर के व्यवसायी राजकुमार शर्मा एवं चंपालाल सोनी ने कोर्ट में 25-25 हजार रुपए के मुचलके पेश कर जमानत दी। ये खबर लगते ही सलमान के चाहने वाले मुंबई, जोधपुर के अलावा देश भर में खुशियां मना रहें हैं। दूसरी ओर जमानत मिलने के बाद सलमान के वकील महेश बोड़ा ने कहा कि हमें न्‍याय मिला है।

यह भी पढ़ें- सलमान की जमानत पर नहीं हुआ फैसला, आज की रात भी जेल में पड़ेगी काटनी

जेल से रिहा होने के बाद सलमान खान कड़ी सुरक्षा बीच एयरपोर्ट पहुंचे। सलमान को एयरपोर्ट ले जाने के लिए चार किमी। रास्ता खाली कराया गया था। एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्‍लेन द्वारा सलमान मुंबई चले गए।

यह भी पढ़ें- बेचैनी के बीच जेल में बीती सलमान की पहली रात, आसाराम से भी की बात

वहीं आज जमानत देने के साथ ही अदालत ने सलमान खान बिना कोर्ट के मंजूरी के देश छोड़कर जाने के लिए मना किया है। जबकि एक अन्‍य शर्त के अनुसार अदालत ने कहा कि सात मई को होने वाली सुनवाई के दौरान सलमान खान को कोर्ट के सामने पेश होना होगा।

यह भी पढ़ें- काला हिरण शिकार के मामले में सलमान खान को पांच साल की सजा, जुर्माना भी लगा, बाकी बरी

बताते चलें कि गुरुवार को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल कैद की सज़ा और 10,000 रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद सलमान ने करीब दो जेल में बिताए।

यह भी पढ़ें- सलमान ने जारी किया ‘टाइगर जिंदा है’ का दमदार फर्स्‍ट लुक