आरयू वेब टीम।
जोधपुर की अदालत में सलमान खान को जमानत दिए जाने को लेकर शुक्रवार को बहस पूरी हो गयी। वहीं सेसन कोर्ट ने इस पर आज की जगह शनिवार को फैसला सुनाने को कहा है। जज रवींद्र कुमार जोशी ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है और अब वह शनिवार सुबह साढ़े दस बजे अपना फैसला सुनाएंगे।
इन हालात में सलमान खान को कम से कम एक दिन और जेल में बिताने पड़ेगा। फिर शनिवार को पता चल पाएगा की उन्हें कोर्ट से जमानत मिलती भी है या नहीं। सलमान खान को शनिवार को भी जमानत नहीं मिलने पर उनके वकील ऊपर की अदालत में जाएंगे।
यह भी पढ़ें- आसाराम, राधे मां, निर्मल समेत 14 बाबा फर्जी घोषित, अखाड़ा परिषद ने जारी की लिस्ट
सलमान खान को भी मिलना चाहिए संदेह का लाभ
वहीं आज जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान सलमान खान की दोनों बहनें मौजूद रही। इसके अलावा कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में सलमान खान के फैंस भी मौजूद रहें। इन सबके बीच सेसन कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे चली बहस में सलमान खान के जज ने कहा कि बाकी लोगों की तरह सलमान खान को भी संदेह का लाभ मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें- बेचैनी के बीच जेल में बीती सलमान की पहली रात, आसाराम से भी की बात
बताते चलें कि काला हिरण शिकार के मामले में गुरुवार को जोधपुर सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी। सजा के फैसले के बाद सलमान खान ने गुरुवार की रात जोधपुर की सेंट्रल जेल में जेलर के पास बनी एक सेल में कैदी नंबर 106 के रूप में बितायी। सलमान की बैरक के ही बगल में रेप के मामले में सजा काटने वाले आसाराम भी बंद है।
यह भी पढ़ें- काला हिरण शिकार के मामले में सलमान खान को पांच साल की सजा, जुर्माना भी लगा, बाकी बरी