बेचैनी के बीच जेल में बीती सलमान की पहली रात, आसाराम से भी की बात

सलमान आसाराम

आरयू वेब टीम। 

शानो शौकत की जिंदगी जीने वाले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को शुक्रवार की रात एक साधारण कैदी (नंबर 106) की तरह जोधपुर की सेंट्रल जेल में पहली रात काटनी पड़ी। पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद सेंट्रल जेल पहुंचे सलमान खान को आसाराम के बगल वाली बैरक में रखा गया है। जेल अधिकारियों का कहना है कि वहां पहुंचने पर सलमान ने अपने पड़ोसी आसाराम से भी बातचीत की। हालांकि दोनों के बीच क्‍या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- आसाराम और राम रहीम के बाद अब इस बाबा पर लगे दुष्‍कर्म के आरोप

रात में सलमान खान को खाने में पत्ता गोभी की सब्‍जी व दाल-रोटी दी गई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि उनके लिए बाहर से चिकन मंगवाया गया। वहीं जेल प्रशासन ने इस मामले में सफाई देते हुए शुक्रवार को मीडिया से कहा कि उनके परिवार की ओर से पेशकश की गयी थी, लेकिन ऐसा नहीं करने दिया गया। सलमान ने जेल का खाना ही खाया था।

यह भी पढ़ें- काला हिरण शिकार के मामले में सलमान खान को पांच साल की सजा, जुर्माना भी लगा, बाकी बरी

दरी के साथ मिली कूलर की सुविधा

वहीं सलमान को सोने के लिए दरी और लकड़ी का पाटा भी दिया गया। जेल में रात बिताने के लिए उन्हें एक टी शर्ट और बरमूडा भी उपलब्ध करवाया गया। वहीं गर्मी की शिकायत पर उनके लिए कूलर लगाया गया। साथ ही ब्‍लड प्रेशर की शिकायत होने पर उनका बीपी भी चेक किया गया जो समान्‍य निकला।

सुबह किया चाय-नाशता

कहा जा रहा है कि इन सबके बाद भी सलमान रात में काफी देर तक बैरक में टहलते रहे। शनिवार सुबह सवा आठ बजे सो कर उठे सलमान खान ने जेल में चाय पीने के साथ ही नशत किया गया। जिसके बाद वह जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए सेसन कोर्ट पहुंचे।

यह भी पढ़ें- सलमान की जमानत पर नहीं हुआ फैसला, आज की रात भी जेल में पड़ेगी काटनी