आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आशियाना स्थित कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश के उन 38 जिलों में पहली अप्रैल से विशेष स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, जहां इन्सेफलाइटिस और अन्य जलजनित बीमारियां फैलती हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फेरबदल, 24 IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती
उन्होंने कहा कि इसी के साथ पूरे प्रदेश में स्कूल चलो अभियान भी शुरू होगा। इसके साथ ही योगी ने कार्यक्रम में 30 महिला ग्राम प्रधानों, महिला स्वच्छाग्रहियों और महिला अधिकारियों को ग्रामीण स्वच्छता में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी महिला सरपंच और महिला ग्राम प्रधानों से पहली अप्रैल से शुरू होने वाले अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान सीएम ने ‘स्वच्छता संदेश’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी हमने विकास को परिवार, जाति या क्षेत्र में नहीं बांटा
15 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण, नगर विकास और पंचायतीराज आदि विभागों की सहभागिता रहेगी। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री स्वाती सिंह समेत तमाम लोगा उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM, जनता को मिली कई महत्वपूर्ण योजनाओं की दी सौगात