दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM, जनता को मिली कई महत्वपूर्ण योजनाओं की दी सौगात

गोरखपुर पहुंचे CM

आरयू संवाददाता, 

गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचे हैं। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत के विकास में यूपी की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। योगी ने यहां जनता को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि हमने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक 564 करोड़ के राजमार्ग बनवाना शुरू किया है। 3014 करोड़ की लागत से राजमार्गों के सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है, जो विकास की नई गाथा लिखने की तैयारी मे है। इस दौरान योगी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला।

योगी ने महेसरा पुल का उदाहरण देते हुए कहा कि 2006 से जनता इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से परेशान थी। 2009 में नया पुल स्वीकृत हुआ, लेकिन काम नहीं हुआ। 2003 से पिछली सरकार तक की प्रदेश में बनी सरकारों ने कोई काम नहीं किया।

वहीं अपनी सरकार की तारीफ करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पिछली दस महीने में यूपी में विकास कार्य के होने का अनुभव आपने किया होगा। जिस जिले में मैं जा रहा हूं, वहां 700 से 800 करोड़ का काम शुरू करवा रहा हूं। प्रदेश के हर जनपद मुख्यालय को हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने पूर्वी यूपी में अब तक 564 करोड़ के राजमार्ग बनवाना शुरू किया है। 3014 करोड़ की लागत से राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी सबका विकास होगा तुष्‍टीकरण नहीं

योगी ने कहा कि गोरखपुर जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्र में चल रही योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास आज और कल किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए बोले कि मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से उभर रही है। गोरखपुर में बीजेपी की सरकार आने से पहले हमें जनता की समस्या को लेकर आंदोलन करना पड़ता था।

जुलाई में एम्‍स में शुरू करने जा रहे हैं ओपीडी

हमारी सरकार में आते ही कहा था कि माफिया और अपराधी के लिए प्रदेश में जगह नही है, लेकिन पिछली सरकार ने भी अगर इस पर काम किया होता तो प्रदेश बदहाल नही होता। हमारी सरकार जनहित से जुड़े किसी काम को करने से पीछे नही हटेगी। हम जुलाई 2018 में एम्स में ओपीडी शुरू करने की भी योजना बना रहे हैं।

साथ ही स्वच्छता अभियान को हम पूरे यूपी में अप्रैल महीने से बड़े पैमाने पर शुरू करने जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि स्वच्छ शुद्ध पेय जल हर आदमी के पास पहुंचे। हर जिले के बच्चों को उनके जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए हमने धन का आवंटन शुरू कर दिया है और हर जिले में बच्चों को आईसीयू की सुविधा देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर से जा रहा था एम्‍स तब राजबब्‍बर को गाना चाहिए था रामधुन: भाजपा