श्रमिकों की सहायता के लिए स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने शुरू किया “मिशन गौरव”

मिशन गौरव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने सोमवार को अपने सरकारी आवास में श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने व उनकी सहायता करने के लिए टाटा ट्रस्ट द्वारा संचालित “मिशन गौरव” कार्यक्रम की शुरूआत की।

उद्घाटन के मौके पर श्रम मंत्री ने कहा कि श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए दस जनपदों में टाटा ट्रस्ट के सौजन्‍य से मिशन गौरव कार्यक्रम की शुरूआत सराहनीय पहल है। इस दौरान श्रम मंत्री ने बहराइच, श्रावस्ती तथा गाजियाबाद में ट्रस्ट द्वारा स्थापित ‘अपना सेवा केंद्रों’ का वर्चुअल अवलोकन करते हुए कहा की गांव स्तर पर ‘अपना सेवा केंद्रों’ की स्थापना से एक ही जगह पर श्रमिकों को समस्त सेवाएं प्राप्त होंगी।

उन्होंने आगे कहा कि यूपी में ऐसे और अधिक केंद्रों की स्थापना किया जाना श्रमिकों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा तथा टाटा ट्रस्ट के इस पहल से प्रावासी एवं जरूरतमंद परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस मौके केशव मौर्या ने ‘अपना सेवा केंद्र‘ की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

साथ ही संस्‍था के बारे में बोलते हुए स्‍वामी प्रसाद ने कहा कि टाटा ट्रस्ट राष्ट्रीय स्तर की एक बेहद विश्‍वसनीय संस्था है, जो हर परिस्थिति में गरीबों व सरकार का सहयोग करने को तैयार रहती है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने किया बाल श्रमिक विद्या योजना का शुभारंभ, अब यूपी के इन छात्रों को प्रतिवर्ष मिलेगा छह हजार

इस मौके पर टाटा ट्रस्ट के सीईओ एन श्रीनाथ ने कहा कि कार्यक्रम के तहत यूपी के कुशीनगर, गोरखपुर, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या, बलरामपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, सीतापुर और वाराणसी में भी सेवाएं शुरू की जा रहीं हैं।

टाटा ट्रस्ट के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि, परियोजना के तहत दस सहयोगी संस्थाओं की सहायता से यूपी के दस शहरों के 65 ब्लॉकों में 300 से अधिक श्रमिक मित्र गरीब परिवारों तक पहुंचेंगे। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए तकनीक का भी प्रयोग किया जा रहा है। श्रमिक मित्र मोबाइल एप के माध्यम से वंचित परिवारों की जानकारी एकत्रित करेंगे।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का 15 लाख कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, बोनस में मिलेगा 25 प्रतिशत नकद, 75 फीसदी GPF

कार्यक्रम में उप श्रमायुक्‍त शमीम अख्तर, विभागीय अधिकारियों के साथ टाटा ट्रस्ट के जोनल मैनेजर, अमृता पटवर्धन, मिशान गौरव के सेन्ट्रल मेनेजर संतोष पाठक, रीजनल मेनेजर विनीत जैन समेंत अन्‍य लोग मौजूद रहें।