यूपी MLC चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम

एमएलसी चुनाव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों (एमएलसी) के लिए सोमवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। इसमें उत्तर प्रदेश के नौ और महाराष्ट्र के चार प्रत्याशी हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अवनीश कुमार सिंह, वाराणसी खंड स्नातक से केदारनाथ सिंह, आगरा खंड स्नातक क्षेत्र से मानवेंद्र प्रताप सिंह को और मेरठ खंड स्नातक क्षेत्र से दिनेश कुमार गोयल को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उमेश द्विवेदी, आगरा खंड से दिनेश चंद्र वशिष्ठ, मेरठ खंड से श्रीचंद्र शर्मा और बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हरि सिंह ढिल्लों को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

यह भी पढ़ें- आदित्‍य यादव का एलान, सपा के साथ मिलकर प्रसपा लड़ेगी विधानसभा चुनाव, एक होनें की बताई ये वजह

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों और महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्विवार्षिक चुनाव एक दिसंबर को होंगे। दोनों राज्यों में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर है, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

वहीं महाराष्ट्र के स्नातक-शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए जिन प्रत्यशियों के नाम का ऐलान किया गया है, उनमें शिरीष बोरालकर, संग्राम देशमुख, संदीप जोशी और नितीन रामदास धांडे को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से MLC कांति सिंह ने दाखिल किया नामांकन