आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सत्ता में न होने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना वादा निभाने के साथ योगी सरकार से पहले बाजी मार ली है। अखिलेश यादव ने रविवार को अपने सरकारी आवास में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप ग्यारह में स्थान पाने वाले छात्रों को आमंत्रित किया। इन सभी टॉपर को अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का मास्टर स्ट्रोक, हाईस्कूल व इंटर के इन टॉपरों को देंगे लैपटॉप
सम्मानित करने बाद अखिलेश बोले कि हमें खुशी है कि इस वर्ष एक बार फिर हमको टापर्स छात्रों को लैपटाप देने का मौका मिला है। इतना ही नहीं उन्होंने टॉपरों के सम्मान कार्यक्रम की तस्वरी को अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया। इस दौरान अखिलेश यादव भाजपा पर निशाना साधने से भी नहीं चूंके। योगी सरकार पर निशाना साधते सपा सुप्रीमो ने कहा कि हम तो यूपी के टॉपर्स को लैपटॉप बांटने का अपना वादा पूरा कर रहे हैं।
लेकिन रोज नए-नए झूठे वादे करने वाली ये सरकार किसानों, नौजवानों और आम जनता से वादे करके भूल गयी है। इस बार जनता इनको हमेशा के लिए भुलाने को तैयार बैठी है, क्योंकि जनता धोखा देने वालों को कभी नहीं भूलती।
बता दें कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद अखिलेश यादव ने टॉप ग्यारह में जगह पाने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 29 मई को मेधावियों को लैपटॉप बांटने की घोषणा की थी।
हम तो यूपी के टॉपर्स को लैपटॉप बाँटने का अपना वादा पूरा कर रहे हैं, लेकिन रोज़ नये-नये झूठे वादे करने वाली ये सरकार किसानों, नौजवानों और आम जनता से वादे करके भूल गयी है. इस बार जनता इनको हमेशा के लिए भुलाने को तैयार बैठी है क्योंकि जनता धोखा देने वालों को कभी नहीं भूलती. pic.twitter.com/dGJlWo0D6T
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 27, 2018
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर मोदी पर कसा तंज
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस सड़क का उद्घाटन किया गया है। वहीं मोदी के रोड शो पर कि बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर के लोग जानते हैं कि कितना किसानों का गन्ने का बकाया है? रोड शो से गन्ने का जो बकाया पैसा है, वह तो मिलना नहीं है। मैं तो सड़क का उद्घाटन के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद दूंगा।
यह भी पढ़ें-अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, कुत्तों से बच्चों को नहीं बचा पा रही एनकाउंटर वाली सरकार