आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरते हुए निशाना साधा है। उन्होंने एक बार फिर एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस पहले एनकाउंटर कर रही है, उसके बाद उसे इनामी घोषित किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस द्वारा फर्जी एकाउंटर में मारे गए लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजाने देने और ऐसे इनामी बदमाशों की सूची जारी करने की योगी सरकार से मांग की। साथ ही उन्होंने सीतापुर में कुत्तों के हमले में बच्चों की मौत पर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एनकाउंटर करने वाली सरकार कुत्तों से बच्चों की जान नहीं बचा पा रही है। सरकार से सपा सुप्रीमो ने बच्चों के परिजनों को दस-दस लाख रूपये की सहायता देने की भी मांग की है।
पुलिस कर रही जनता का उत्पीड़न
सपा मुख्यालय पर गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अखिलेश ने कहा कि पुलिस लगातार आम जनता का उत्पीड़न कर रही है। भाजपा ने पुलिस को विपक्ष के पीछे लगा दिया है, ताकि कोई सरकार के खिलाफ आवाज न उठा सके। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अब कोई न्याय के लिए गुहार भी नहीं लगा सकता। बीजेपी सरकार अब न्याय मांगने से भी लोगों को वंचित कर रही है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने पूछा AMU में क्यों सक्रिय नहीं हो रही ‘एनकाउंटर सरकार’
युवक ने कहा पुलिस की पिटाई से हुुुुई भाई की मौत
सपा मुखिया ने इस दौरान प्रेसवार्ता में मेरठ से आए एक युवक को भी मीडिया के सामने पेश किया। युवक ने आरोप लगाया कि उसके भाई को गौकशी के झूठे आरोप में जेल भेज दिया गया। जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की जिसकी वजह से जेल में ही उसकी मौत हो गई। अखिलेश यादव ने पीड़ित के परिजनो में से एक को नौकरी और पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग सरकार से की।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा की देश की आजादी के मायने बदलना चाहती है भाजपा
चुनाव के साथ ही आएगी जांच
इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों की आलोचना करते हुए भी कहा कि येे बयान असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकानें का पैंंतरा है। वहीं बीएसपी सरकार में चीनी मिलों की बिक्री पर सीबीआइ जांच कराने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आएगा सीबीआइ की जांच भी आएगी, उन्होंने योगी सरकार पर गोमती रिवर फ्रंट में जांच के नाम पर परियोजना को रोकने का भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, BJP कर रही अलोकतांत्रिक आचरण, फिर भी मौन है राजभवन