आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बीते गुरुवार को दिनदहाड़े टेंट हाउस संचालक की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपित को आखिरकार आज पुलिस ने पीजीआई इलाके से धर दबोचा। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि राजकुमार यादव ऊर्फ बब्लू की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी के प्रेमी ने की थी। राजकुमार अपनी पत्नी और उसके बीच बाधा बन रहे थे, जिसके बाद अभिषेक ने उनकी हत्या कर दी।
प्रेसवार्ता में आरोपित को मीडिया के सामने पेश करते हुए एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मूल रूप से अंबेडकर जिले के खेमापुर अहरौली निवासी रविंद्र प्रताप राय का बेटा अभिषेक राय ऊर्फ बंटी ऊर्फ अर्जुन 2016 में तेलीबाग के राजीव नगर में किराए का कमरा लेकर लोगों को गिटार सिखाता था। वहीं पर बब्लू की पत्नी रीना यादव का मायका होने के चलते दोनों के बीच नजदीकियां हो गयी।
यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमियों से कराई थी श्यामबाबू की हत्या
बात अवैध संबंध तक पहुंचने पर अभिषेक रीना यादव के ससुराल के बगल में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। इसी बीच राजकुमार को दोनों के अवैध संबंध की जानकारी हो गयी तो उन्होंने पत्नी की पिटाई करने के साथ ही अभिषेक को भी पीटकर मवैइया से भगा दिया।
राजकुमार के अवैध संबंध में बाधक बनने और पिटाई से आक्रोशित अभिषेक ने राजकुमार की हत्या करने की योजना बनाई। राजकुमार के आने-जाने का रास्ता पता करने के बाद अभिषेक ने गुरुवार को उनका अपाचे बाइक से पीछा किया और मौका मिलते ही हाथ दिखाकर उनकी स्कॉर्पियो रूकवाई। अभिषेक की मंशा से अंजान राजकुमार ने गाड़ी रोकने के साथ ही बात करने के लिए शीशा खोला तो अभिषेक उन्हें गोली मारकर भाग निकला।
वहीं एएसपी नार्थ अनुराग वत्स ने बताया हत्या में इस्तेमाल देशी पिस्टल व बाइक भी बरामद कर ली गयी है। अभिषेक ने पिस्टल अपने एक दोस्त के जरिए खरीदी थी, उसका भी पता लगाया जा रहा है।
कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
हत्या के बाद घरवालों के किसी भी रंजिश से इंकार करने पर पुलिस ने परिजनों के कॉल डिटेल खंगाले तो अभिषेक की बात सामने आयी। वहीं पुलिस ने राजकुमार के घर से टेंट हाउस तक के रास्त में लगे सीसीटीवी को बारीकी से देखा तो अभिषेक उसमें कैद हुआ नजर आया। जिसके बाद पुलिस का काम आसान हो गया। वहीं परिस्थितिजन्य साक्ष्य भी हत्या में किसी करीबी के ही शामिल होने का इशारा कर रहे थे।
खुलासे में इनका रहा अहम योगदान-
इंस्पेक्टर पीजीआई अरुण कुमार राय, एसएसआइ रमाकांत द्विवेदी, एसआइ रणजीत सिंह, सर्विलांस सेल के एसआइ अशीष द्विवेदी, कांस्टेबल वीर सिंह, रामविलास शुक्ला, बिमल कुमार, प्रवीण कुमार आदि।
यह भी पढ़ें- स्कॉर्पियो से जा रहे टेंट हाउस संचालक की PGI में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से सनसनी