67 दिनों में परिवार को बंधक बनाकर तीसरी बड़ी डकैती से दहला गोमतीनगर

गोमतीनगर
डकैती के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगीराज में हाईटेक होने का दम भरने के साथ ही चोर, पॉकेटमारों को जेल भेजकर पीठ थपथपाने वाली राजधानी पुलिस अपनी सबसे पार्श कालोनी की सुरक्षा करने में पूरी तरह से फेल हो गई है। यही वजह है कि बीती रात असलहे से लैस आधा दर्जन से ज्‍यादा बदमाशों ने गोमतीनगर के विवेकखण्‍ड में जमकर तांडव मचाया।

हाइडिल के रिटायर्ड अफसर के घर में घुसे डकैतों ने परिवार के नौ सदस्‍यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। विरोध करने पर पिता पुत्र को चाकू और असलहे की बट से वारकर घायल कर दिया। लगभग एक घंटा उत्‍पात मचाने के बाद डकैत घर से करीब दो लाख रुपए नकद व छह लाख के गहने लूटकर आराम से निकल गए।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में रियल स्‍टेट कारोबारी के यहां असलहे से लैस बदमाशों ने डाली 23 लाख की डकैती

जबकि मौके से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित गोमतीनगर थाने की पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। इतना ही नहीं घटनास्‍थल से कुछ ही दूरी पर एक पूर्व डीजीपी का भी मकान है। इन हालातों के बीच 67 दिनों के भीतर गोमतीनगर में पड़ी इस तीसरी डकैती से लोगों में दहशत है।

गोमतीनगर की पिछली दो डकैतियों के साथ ही दो दिन पहले ही पीजीआई की साउथ सिटी में दंपत्ति को बंधक बनाकर डाली गई डकैती में भी पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- 23 दिन में दूसरी बार पड़ी गोमतीनगर में डकैती, मां-बेटी को बंधक बनाकर नकदी, गहने ले गए बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार हाइडिल से अवकाश प्राप्‍त गिरीश पाण्‍डेय पत्‍नी मंजू बेटों व बेटी के साथ विवेक खण्‍ड एक में रहते है। जबकि उन्‍हीं के मकान में एक परिवार किराए पर भी रहता है। बीती रात करीब पौने तीन बजे उनके ड्राइंग रूम में लगी खिड़की का पेंच खोलकर असलहे, चाकू समेत अन्‍य घातक हथियारों से लैस 6-7 बदमाश घर में घुस गए।

घरवाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन्‍होंने कुछ लोगों के चादर से हाथ-पैर बांधने के साथ ही दूसरे कमरे में सो रहे अन्‍य लोगों को बाहर से बंद कर दिया। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने गिरीश पाण्‍डेय के ऊपर चाकू से वारकर जबकि उनके बेटे मयंक को सिर पर असलहे की बट्ट से हमला कर घायल कर दिया। परिवार को दहशत में लेकर पूरी तरह से हावी होने के बाद डकैतों ने घर खंगालने के साथ ही पीडि़तों के तन से भी गहने उतरवा लिए। कहा जा रहा डकैत करीब दो लाख रुपए नकद छह लाख रुपए के गहने, मोबाइल समेत अन्‍य कीमती सामान साथ ले गए हैं। बदमाशों के जाने के बाद गोमतीनगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने छानबीन की।

पिछली वारदात में शामिल गैंग पर शक

गोमतीनगर में रियल स्‍टेट कारोबारी समेत एक अवकाश प्राप्‍त कर्मचारी के यहां पड़ चुकी डकैती में शामिल बदमाशों पर ही पुलिस को इस घटना में भी शामिल होने का शक है। घर में घुसने का तरीका भी पिछली घटना से मेल खा रहा है। हालांकि बीती रात की डकैती में पिछली घटनाओं की तरह उम्र दराज डकैतों के शामिल नहीं होने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा इस बार सभी डकैतों की उम्र 25 वर्ष के आसपास थी।

एक डकैत को पुलिस पकड़ने का कर चुकी है दावा

बताते चले कि कुछ दिन पहले एक युवक की गिरफ्तारी दिखाते हुए गोमतीनगर पुलिस ने दावा किया था कि पकड़ा गया युवक बीती दोनों डकैतियों में शामिल था, जल्‍द ही इसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि दो बड़ी घटनाओं में मुखबिरी की भूमिका निभाने वाले युवक के पास से पुलिस कुछ बरामद नहीं कर सकी थी।

यह भी पढ़ें- वीडियों में देखें तीन मिनट में थाने के पास कैसे पड़ी 13 करोड़ की डकैती

एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स ने बताया पिछली घटना में शामिल बदमाशों के इस डकैती में शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बदमाशों के स्‍कैच बनावाए जा रहे है, जिन्‍हें दिखाकर दूसरे पीडि़तों से इसकी पुष्टि की जाएगी। इसके अलावा पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- नौकरी से लौट रही युवती को अगवा कर रेप की कोशिश, घिरने पर चलती विक्रम से फेका, मौत