तेलीबाग पुलिस चौकी के पास प्रापर्टी डीलर के मकान का ताला तोड़ दिनदहाड़े नकदी, गहने समेत लाखों की चोरी, जनता में रोष

तेलीबाग पुलिस
घटना के बाद बिखरा सामान।

आरयू संवाददाता, 

पीजीआइ। पीजीआइ इलाके के तेलीबाग क्षेत्र में बेखौफ चोरों का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है। पिछली कई चोरियों की घटनाओं को खोलने में नकाम पीजीआइ पुलिस को सोमवार को एक बार फिर चोरों ने चैलेंज किया है। तेलीबाग पुलिस चौकी के समीप आज दिनदहाड़े एक प्राप‍र्टी डीलर के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए के गहने व दूसरे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है।

घटना के समय पूरा परिवार एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गया था। पड़ोसियों से घटना की जानकारी होने पर मकानमालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीजीआइ पुलिस खानापूर्ति कर लौट गयी। पुलिस की खानापूर्ति और पिछली घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर इलाकाई लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली से रोष व्‍याप्‍त है।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से जगदीशपुर के पर्वतपुर निवासी हरनाम सिंह तेलीबाग चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित अपने मकान में पत्‍नी व अपने बेटे ज्ञान सिंह, जल सिंह और शिव सिंह के पत्‍नी बच्‍चों के साथ रहते हैं। ज्ञान सिंह प्रापर्टी डीलर, जल सिंह एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में काम करते हैं, जबकि शिव सिंह एयरटेल में इंजीनियर है।

यह भी पढ़ें- PGI में कपड़े के दुकानदार की लूट के बाद हत्‍या, पुलिस बताती रही सड़क दुर्घटना, नाराज जनता ने किया चक्‍काजाम

बड़े बेटे ज्ञान सिंह ने बताया कि आज ही उनके गांव में चाचा के लड़के का विवाह है, जिसमें शामिल होने के लिए पूरा परिवार जगदीशपुर जाने के लिए सुबह करीब आठ बजे निकला था। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक पड़ोसी ने मकान में चोरी होने की उन्‍हें जानकारी दी।

तेलीबाग पुलिस

घटना का पता चलते ही वो मौके पर पहुंचे तो पता चला कि चोर बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर घुसे थे और फिर गैलरी व चार कमरों का ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाल डाला।

आलमारी और बक्‍सों के लॉकर भी टूटे हुए थे, जबकि घर से उनकी मां सहित तीनों भईयों की पत्नियों के सोने-चांदी के गहने नकद व अन्‍य कीमत सामान चोरी हो चुके थे। ज्ञान सिंह के अनुसार चोरों ने करीब 15 लाख रुपए की चोट पहुंचाई है, हालांकि‍ चोरी गए नकदी व गहनों का वास्‍तविक पता पूरे परिवार के लौटने के बाद भी स्‍पष्‍ट हो पाएगा।

इंस्‍पेक्‍टर पहुंचें न चौकी इंचार्ज

वहीं इलाकाई लोगों का कहना था कि घटना की जानकारी देने पर घटनास्‍थल पर एएसपी और सीओ तो दूर पीजीआइ इंस्‍पेक्‍टर और तेलीबाग चौकी इंचार्ज ने भी पहुंचना जरूरी नहीं समझा। सूचना पर एक दरोगा और दीवान ने मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति की, हालांकि लोगों की नाराजगी को देखते हुए बाद में डॉग स्‍कावॉएड और फिंगर प्रिंट एक्‍सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्‍य जुटाने की बात कही।

यह भी पढ़ें- PGI पुलिस की लापरवाही से बेकाबू हुए उपद्रवी, प्रधानमंत्री आवास का निर्माण रोका, JE को पीटकर किया लहूलुहान, वाहन फूंका, पत्‍थर भी चलाए

तेलीबाग पुलिस

वहीं दिनदहाड़ हुई इस चोरी के पुलिस के रवैये से कालोनिवासियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्‍याप्‍त हो गया। स्‍थानीय लोगों का कहना था पुलिस हाल के दिनों में पूर्व सैन्यकर्मी व प्रापर्टी डीलर नौबत सिंह, धर्मराज शुक्ला और उनके पड़ोसी समेंत घरों में बड़ी चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पीजीआइ पुलिस न उन घटनाओं का खुलासा कर पा रही है और न ही अपनी आंख खोलना चाह रही है। पुलिस की इसी रवैये के चलते आए दिन लोगों की गाड़ी कमाई को चोर अपना निशाना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- रियल स्‍टेट कारोबारी के घर से 25 लाख के गहने-कैश चोरी, लगातार घटना से आक्रोशित जनता ने पुलिस चौकी के बाहर किया चक्‍काजाम

वहीं इस बारे में नवागत एएसपी नार्थ ने बताया कि उन्‍हें अभी घटना की जानकारी नहीं है। घटना के बारे में पूरी जानकारी कर वो इस पर कदम उठाएंगे। साथ ही पहले भी हुई चोरियों के बारे में छानबीन कराकर चोरों पर शिकंजा कसा जाएगा।