रियल स्‍टेट कारोबारी के घर से 25 लाख के गहने-कैश चोरी, लगातार घटना से आक्रोशित जनता ने पुलिस चौकी के बाहर किया चक्‍काजाम

तेलीबाग में चोरी
चक्काजाम समाप्त कराने पहुंची पुलिस को लोगों के गुस्से का भी करना पड़ा सामना।

आरयू संवाददाता, 

पीजीआइ। एसएसपी कलानिधि नैथानी की लाख नसीहतों के बाद भी पीजीआइ पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। लगातार चोरी की घटना से परेशान पीजीआइ इलाके के लोगों का आज सुबह सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब उन्‍हें तेलीबाग चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित रियल स्‍टेट कारोबारी के घर से करीब 25 लाख रुपए के गहने व कैश चोरी होने की जानकारी मिली। नाराज लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तेलीबाग चौकी के बाहर ही चक्‍काजाम कर प्रदर्शन किया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने लोगों का समझा-बुझाकर जाम समाप्‍त कराने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि रियल स्‍टेट कारोबारी नौबत सिंह का तेलीबाग चौके से कुछ ही दूरी पर स्थित यतिंद्र नगर में मकान है। घर के निचले हिस्‍से में उनके भाई का परिवार रहता है, जबकि मकान के प्रथम तल पर वो पत्‍नी बच्‍चों के साथ रहते थे। कुछ समय से वो पत्‍नी बच्‍चों के साथ अंसल सिटी में रहे रहे हैं, हालांकि शनिवार व रविवार को यतिंद्रनगर में भी परिवार के साथ आकर रहते थे।

तेलीबाग में चोरी

बीती रात छत से चादर के सहारे चोर नौबत सिंह के कमरे के पास पहुंचे ओर ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हो गएं। जहां चोरों ने पूरे कमरे को आराम से खंगाला और गहने, नकदी व अन्‍य कीमती सामान समेटकर भाग निकले।

आज सुबह कमरे का ताला टूटा व सामान बिखरा देख लोगों ने इसकी जानकारी नौबत सिंह के साथ ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मकानमालकिन मनीषा सिंह ने बताया कि चोर घर से करीब 15 लाख के गहने व दस लाख से ज्‍यादा के नकदी व अन्‍य कीमती सामान अपने साथ ले गएं हैं।

यह भी पढ़ें- सूरज निकलते ही राजधानी में लबे सड़क 50 लाख का डाका, व्‍यापारी को बंधक बना, घर से गहने नकदी ले गए असलहाधारी बदमाश

दूसरी ओर घटना की जानकारी लगते ही मोहल्‍ले के लोग ने आक्रोशित होकर तेलीबाग पुलिस चौकी के बाहर मेन रोड पर चक्‍का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज लोगों का कहना था कि आए दिन मोहल्‍ले में चोरियां हो रही हैं, लेकिन पास में ही तेलीबाग चौकी होने के बाद भी पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है। दो दिन पहले भी चार घरों में चोरी हुई थी, चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस ने उनकी तलाश नहीं की, जिसकी वजह से पुलिस की तरफ से बेखौफ हुए चोरों ने एक बार फिर बीती रात मोहल्‍ले में रियल स्‍टेट कारोबारी के अलावा दो अन्‍य घरों को अपना निशाना बनाया है।

यह भी पढ़ें- जहां से गुजरे थे इंस्‍पेक्‍टर, वहीं हत्‍या के बाद युवक की लाश फेंक गए बदमाश

तेलीबाग में चोरी

लोगों का ये भी कहना था कि तेलीबाग चौकी इंचार्ज अधिकतर समय अपना मोबाइल फोन भी बंद रखते हैं। इलाकाई चौकी इंचार्ज का मोबाइल फोन भी अकसर बंद रहता है। करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। चोरी के बाद चक्‍काजाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ विक्रांत वीर और सीओ कैंट तनु उपाध्‍याय ने लोगों को समझाकर जाम समाप्‍त कराया।

बोले एसपी पकड़े जाएंगे चोर, लापरवाह पुलिसकवालों पर भी होगी कार्रवाई

इस दौरान एसपी नार्थ ने कहा कि घटना की फिंगर प्रिन्‍ट व डॉग स्‍कॉवाएड की टीम के अलावा क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है। पुलिस के हाथ चोरों का सीसीटीवी फुटेज लगा है, जल्‍द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा जांच कराकर लापरवाह पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में डॉक्‍टर के बंद मकान का गैस कटर से ताला काटकर छह लाख की चोरी, गहने से लेकर बर्तन तक ले गए चोर