जहां से गुजरे थे इंस्‍पेक्‍टर, वहीं हत्‍या के बाद युवक की लाश फेंक गए बदमाश

हत्या के बाद मिली लाश
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।

आरयू संवाददाता, 

पीजीआइ। पीजीआइ इलाके की वृन्‍दावन कॉलोनी सेक्‍टर 16 में सड़क के किनारे शुक्रवार की शाम हत्‍या के बाद युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। बरामद लाश करीब तीन से चार दिन पुरानी बतायी जा रही है। शव मिलने के करीब एक घंटा पहले इंस्‍पेक्‍टर पीजीआइ घटनास्‍थल के पास से ही गुजरे थे, हालांकि तब वहां पर लाश नहीं थी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्‍थल पर छानबीन की। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के पास से मिले सामानों के आधार पर उसकी शिनाख्‍त कराने का प्रयास कर रही है।

शाम करीब साढ़े छह बजे तेलीबाग को पीजीआइ से जोड़ने वाली वृन्‍दावन कॉलोनी के सेक्‍टर 16 की सड़क किनारे करीब 35 वर्षीय युवक की लाश देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक काली टी शर्ट व बरमूडा पहने था। लाश से दुर्गंध उठ रही थी, जबकि देखने से लग रहा था कि उसका चेहरा भी किसी ज्‍वलनशील पर्दाथ से जलाया गया है। पास में ही एक पिट्ठू बैग पड़ा था।

यह भी पढ़ें- स्‍कॉर्पियो से जा रहे टेंट हाउस संचालक की PGI में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या से सनसनी

सूचना पाकर मौके पर पीजीआइ इंस्‍पेक्‍टर रवींद्रनाथ राय अपनी टीम के साथ पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ ही देर में एएसपी नार्थ, सीओ कैंट तनु उपाध्‍याय के अलावा फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गयी।

छानबीन के दौरान पुलिस को पिट्ठू बैग में जींस की पैंट, टी शर्ट, दो मोबाइल नंबर ( एक 11 डिजिट, दूसरा 10 डिजिट का), व पानी की एक बोतल समेत कुछ अन्‍य सामान मिला है। मौके पर लोगों द्वारा मृतक की शिनाख्‍त नहीं किए जाने की सूरत में अब पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक की पहचान कराने की कोशिश में लगी है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें- नशे मे धुत शिक्षा विभाग के बाबू ने गश्‍त कर रहे सिपाहियों को स्कॉर्पियो से रौंदा एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

इंस्‍पेक्‍टर पीजीआइ ने हत्‍या के बाद युवक का शव फेंके जाने की आशंक जताते हुए बताया कि शाम को तेलीबाग क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाने के बाद वह घटनास्‍थल के पास से ही गुजरे थे, लेकिन उस समय वहां कोई शव नहीं था।

समझा जा रहा है कि तीन-चार दिन पहले युवक की कहीं और हत्‍या करने के बाद शव को किसी घर में रखा गया होगा। अब लाश से दुर्गंध उठने पर पकड़े जाने के डर से बदमाश शुक्रवार की शाम किसी वाहन से शव को लाकर सड़क किनारे फेंकर फरार हो गए होंगे।

यह भी पढ़ें- दोस्‍त के साथ घर से निकले पेंटर की हत्‍या के बाद बोरे में भरी मिली टुकड़ों में लाश

वहीं एएसपी उत्‍तरी का कहना है कि मृतक की पहचान कराने के लिए प्रयास किए जा रहें हैं, साथ शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर युवक के मौत की वजह साफ हो पाएगी।