स्‍कॉर्पियो से जा रहे टेंट हाउस संचालक की PGI में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या से सनसनी

टेंट हाउस संचालक की हत्या
हत्या के बाद मौके पर जुटी भीड़ व जांच के लिए पहुंची पुलिस।

आरयू संवाददाता,  

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के मातहतों को क्राईम कंट्रोल के मंत्र देने के करीब 12 घंटे बाद ही राजधानी में विधानसभा के बजट सत्र में जहां विरोधी योगी सरकार को कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर घेर रहे थे, वहीं दूसरी ओर एक सनसनीखेज वारदात भी हो गयी। आज दिनदहाड़ें पीजीआइ इलाके की वृंदावन कॉलोनी में बदमाशों ने टेंट हाउस संचालक की गोली मारकर हत्‍या कर दी। घटना के समय युवक स्‍कॉर्पियो से कॉलोनी में ही स्थित अपने टेंट हाउस जा रहा था।

हत्‍या की जानकारी लगने पर एसएसपी समेत पुलिस के अन्‍य अधिकारियों व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। घटना जिस तरह से अंजाम दी गयी है उससे युवक के ही किसी परिचित के हत्‍या में शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर में सिक्‍योरिटी एजेंसी के कर्मचारी की सड़क पर गोली मारकर हत्‍या, बैग भी लूट ले गए हत्‍यारे

जानकारी के अनुसार चारबाग के मवैया निवासी राजकुमार यादव ऊर्फ बब्‍लू (37) का वृंदावन कॉलोनी के सेक्‍टर दो में बहार टेंट हाउस है। अपरान्‍ह करीब 12 बजे वृंदावन कॉलोनी के सेक्‍टर 11 में एकाएक तेज आवाज के साथ स्‍कॉर्पियो आकर रूक गयी।

घटनास्‍थल के पास में ही स्थित एक बिल्डिंग में तैनात प्राइवेट सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी के पास जाकर देखा तो बब्‍लू लगभग मरणासन्‍न अवस्‍था में ड्राइविंग सीट पर थे, जबकि उनके सीने में गोली लगी थी। सुरक्षाकर्मी की सूचना पर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को सौ नंबर पर दी। सूचना पाकर मौके पर पीजीआइ पुलिस के अलावा एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स भी पहुंचे। जांच में पुलिस ने पाया की बब्‍लू की मौत हो चुकी है।

गाड़ी में मौजूद था हत्‍यारा!

घटना के समय बब्‍लू की गाड़ी का दाहिना शीशा खुला हुआ था, इसके साथ ही उनको सीने पर दाहिने ओर ही गोली भी लगी थी। यह देखकर मौके पर जुटे लोग अंदाजा लगा रहे थे कि बब्‍लू को टेंट हाउस आता देख किसी जानने वाले ने ही कॉलोनी या इसके आसपास उनकी गाड़ी रूकवाने के साथ ही गोली मार दी होगी।

टेंट हाउस संचालक की हत्या
राजकुमार यादव। (फाइल फोटो)

या फिर गाड़ी में मौजूद कोई परिचित भी घटना को अंजाम देकर भाग सकता है। बाद में मिली जानकारी के अनुसार इस बात को यहां से भी बल मिलता है कि पुलिस को गाड़ी में ही एक कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है। जबकि बाहर से गोली चलाने पर अंदर खोखा गिरने की संभावना लगभग नामुमकिन है।

दूसरी ओर घटनास्‍थल पास में ही होने की वजह से बब्‍लू ने सोचा होगा कि वह स्‍कॉर्पियो चलाकर अपने टेंट हाउस तक पहुंच जाएंगे। हालांकि उससे पहले ही उनकी हिम्‍मत और सांस ने साथ छोड़ दिया होगा। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था।

यह भी पढ़ें- शादी के घर में आतंकियों से बचाने की सूचना पर राजधानी की इस कॉलोनी में फैली दहशत

वहीं घटना की जानकारी पाकर बाद में मौके पर पहुंचे चचेरे भाई शिवा यादव ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह आज सुबह भी दस बजे बब्‍लू अपने बड़े भाई रमाशंकर यादव से पैसा लेकर अपने टेंट हाउस में काम करने वाले मजदूरों को देने गोदाम जा रहे थे। तभी बदमाशों ने अपरान्‍ह करीब पौने 12 बजे उन्‍हें गोली मार दी। पुलिस शिवा यादव के तहरीर पर हत्‍यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बब्‍लू के जानने वालों के बारे में पता लगाने के साथ ही उनकी कॉल डिटेट भी निकलवा रही है। रात में आयी पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बब्‍लू को सीने में असलहा सटाकर गोली मारी गयी थी।


 

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गोली गाड़ी से बाहर से मारे जाने की संभावना काफी कम है। विभिन्‍न बिन्‍दुओं को ध्‍यान में रखते हुए घटना की छानबीन करने के साथ ही एफएसएल की टीम से भी इसकी बारीकी से जांच करायी जा रही है।

यह भी पढ़ें- फॉच्यूर्नर से जा रहे मुन्ना बजरंगी के करीबी ठेकेदार की गोमतीनगर में ताबड़तोड़ फॉयरिंग कर हत्या, दहशत