गाजीपुर में सिक्‍योरिटी एजेंसी के कर्मचारी की सड़क पर गोली मारकर हत्‍या, बैग भी लूट ले गए हत्‍यारे

गोली मारकर हत्या
मरणासन्न हाल में संदीप को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गाजीपुर इलाके के सेक्‍टर 25 में आज शाम बेखौफ बदमाशों ने सिक्‍योरिटी एजेंसी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्‍या कर दी। घटना के समय कर्मचारी पैदल ही अपने घर जा रहा था। युवक को गोली मारने के बाद बाइकसवार बदमाश कर्मचारी का बैग लूटकर भाग निकले।

समझा जा रहा है कि कैश लूटने के लिए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया होगा। हालांकि पुलिस के अनुसार बैग में नकदी नहीं था। दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने भी किसी रंजिश की बात से इंकार किया है। पुलिस फिलहाल लूट समेत अन्‍य बिन्‍दुओं पर जांच कर रही है।

इंस्‍पेक्‍टर गाजीपुर ने बताया इटौंजा के भगता खेड़ा क्षेत्र के निवासी गंगाराम यादव का बेटा संदीप (31) विभूतिखण्‍ड स्थित स्क्यिोरिटयन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में गार्ड की नौकरी करता था। संदीप ड्राइवर व गनमैन के साथ मार्शल गाड़ी से कंपनी के क्‍लाइंट से पैसा कलेक्‍ट कर आज इंदिरानगर स्थित एचडीएफसी बैंक की ब्रांच पहुंचा था। जहां कलेक्‍श्‍ान जमा करने के बाद वह ड्राइवर के साथ ही आम्रपाली चौराहे तक आया।

यह भी पढे़ं- चिनहट में गैराज की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्‍या

चौराहे पर संदीप को छोड़ने के बाद चालक वाहन लेकर चला गया। घर जाने के लिए वाहन पकड़ने पैदल ही जा रहे संदीप को घात लगाए बाइकसवार दो बदमाशों में से एक ने सेक्‍टर 25 में उसे गोली मार दी। गोली सीने पर बाईं ओर लगते ही संदीप सड़क पर गिर पड़ा जिसके बाद बदमाश उसका बैग छीनकर भाग निकले।

प्राइवेट अस्‍पताल ने नहीं किया इलाज तो लोगों ने किया हंगामा

संदीप को जमीन पर गिरकर तड़पता देख आसपास के लोगों ने उसे घटनास्‍थल के पास ही स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल सीएनएस पहुंचा। जहां डॉक्‍टरों ने पुलिस केस बताते हुए इलाज करने से मना कर दिया। संवेदनहीनता भरा जवाब सुनते ही मौके पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

गोली मारकर हत्या
प्राथमिक उपचार नहीं मिलने पर अस्पताल के बाहर जुटे आक्रोशित लोग।

यह भी पढे़ं- फॉच्यूर्नर से जा रहे मुन्ना बजरंगी के करीबी ठेकेदार की गोमतीनगर में ताबड़तोड़ फॉयरिंग कर हत्या, दहशत

इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने संदीप को लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर प्राइवेट अस्‍पताल के प्रति लोगों के आक्रोश को देखते हुए उसके पास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।


प्रथम दृष्‍टया लग रहा है कि बदमाशों ने लूट की नियत से घटना को अंजाम दिया होगा। हालांकि उनके हाथ कुछ नहीं लगा है, बदमाश जो बैग ले गए है वह खाली था। संदीप के घरवालें भी किसी रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं। पुलिस विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर जांच कर रही है।   हरेंद्र कुमार, एएसपी टीजी

यह भी पढे़ं- घर में अकेली रह रही महिला की सिर कूंचकर निर्मम हत्‍या, चाकू से भी किए वार, लूटपाट की आशंका