बोले राजनाथ, अब किसी गरीब को इलाज के अभाव में नहीं देंगे मरने

गरीब को इलाज
कार्यक्रम में बोलते राजनाथ सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। हम किसी भी गरीब को इलाज के अभाव में मरने नही देंगे। सभी जरूरतमंद को कम से कम पांच लाख की मदद मिलेगी। हमारा सपना हर एक व्यक्ति को घर और रोटी देना है। उक्‍त बातें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लखनऊ के झूलेलाल पार्क में एक कार्यक्रम में कही।

इस दौरान उन्‍होंने मोदी सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि आज मोदी सरकार की नीतियों का लाभ समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंच रहा है। पहले गरीब बीमार होता था तो इलाज करवाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था पर अब आयुष्मान योजना के तहत उसे इलाज मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- मोदी ने जारी किया किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त, कांग्रेस पर भी साधा जमकर निशाना

गृहमंत्री ने कहा कि हर घर तक खुशी पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने 66 साल में 25 लाख घर बनाए हमने केवल पांच साल में डेढ़ करोड़ घर बनाकर गरीबों  को दिया है।

यह भी पढ़ें- जानें दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्‍कार मिलने पर क्‍या बोले प्रधानमंत्री मोदी

वहीं कार्यक्रम के इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन योजनाएं, शादी हेतु अनुदान, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ और प्रधानमंत्री उज्जवला के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण कर सम्‍मानित भी किया। कार्यक्रम में कानून मंत्री बृजेश पाठक, चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन समेत कई दिग्‍गज नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- राफेल डील: फैसले के बाद बोले राजनाथ सिंह JPC का औचित्‍य नहीं, अमित शाह ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना