नीरज शेखर ने राज्‍यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी समेत कई दिग्‍गज रहें मौजूद

नीरज शेखर का नामांकन
नामांकन दाखिल करते नीरज शेखर साथ में सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष, डिप्टी सीएम व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पूर्व सांसद व हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नीरज शेखर ने बुधवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

एक सीट पर होने वाले राज्‍यसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन के दौरान विधान भवन में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहें। इन दिग्‍गज नेताओं के साथ दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर पार्टी के विधानमण्डल दल कार्यालय से निकले नीरज शेखर ने दोपहर डेढ़ बजे राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दखिल किया।

यह भी पढ़ें- सपा को झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने कहा, मोदी के हाथों में सुरक्षित है देश का भविष्‍य

इससे पहले पार्टी के विधानमण्डल कार्यालय पर राज्य मंत्रि परिषद के सदस्य, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि एकत्र हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के पहुंचते ही सभी नेता नीरज शेखर के साथ नामांकन पत्र दखिल करने के लिए भाजपा विधानमण्डल दल कार्यालय से निकले थे। वहीं सीटों के समीकरण को देखते हुए नीरज शेखर का उच्‍च सदन में जाना तय माना जा रहा है।

समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने कभी नहीं की बात

नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीरज शेखर ने कहा कि चुनाव में जीत-हार लगी रहती है, लेकिन सपा में सम्मान न मिलने की वजह से इस्तीफा देना पड़ा। भाजपा ने सम्मान दिया है, इसलिए यहां आया। राष्ट्रवाद और समाजवाद दोनों गरीबों के लिए काम करता है। समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने मुझसे कभी बात ही नहीं की। देश में एक ही पार्टी भाजपा है जो राष्ट्र के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व नेता संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर ने थामा BJP का दामन

नामांकन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, डॉ. राकेश त्रिवेदी, दया शंकर सिंह, प्रदेश महामंत्री व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, नीलिमा कटियार, राज्य मंत्री परिषद के सदस्य सुरेश खन्ना, गोपाल टण्डन, ब्रजेश पाठक, चेतन चौहान, डॉ. महेन्द्र सिंह, गिरीश यादव, बलदेव ओलख, उपेन्द्र तिवारी, सुरेश राणा समेत भाजपा के कई अन्‍य पदाधिकारी भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- सपा से आए नीरज शेखर को मिला गिफ्ट, भाजपा ने बनाया यूपी से राज्‍यसभा का उम्‍मीदवार