चरम पर चुनाव, मुलायम की छोटी बहु समेत 74 ने किया नामांकन

aparna nomination
पति प्रतीक यादव बेटी प्रथमा व समर्थकों के साथ नामांकन करने जाती अपर्णा यादव। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। कई तरह के विवादों में चल रहा राजधानी का चुनावी माहोल सोमवार को एकाएक अपने चरम पर पहुंच गया। आज मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव, रीता बहुगुणा जोशी, रविदास मेहरोत्रा जैसे दिग्‍गजों समेत कुल 74 उम्‍मीदवारों ने नामांकन किया।

चौथे दिन पर्चा भरने वालों में सबसे ज्‍यादा उम्‍मीदवार बसपा के थे। बसपा की ओर से कुल आठ, भाजपा के सात जबकि सपा के तीन प्रत्‍याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

पति प्रतीक यादव और बेटी प्रथमा के साथ कैंट सीट के लिए सादगी से नामांकन करने पहुंची अपर्णा यादव की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पति-पत्‍नी के पास करीब 23 करोड़ रुपये मूल्‍य की चल-अचल संपत्ति है।

इसके अलावा बसपा के पश्चिम से उम्‍मीदवार अरमान खान के पास साढ़े पांच करोड़, मध्‍य से सपा के उम्‍मीदवार रविदास मेहरोत्रा के पास करीब 94 लाख, पूर्वी से बीजेपी उम्‍मीदवार गोपाल टंडन के पास लगभग छह करोड़, भाजपा की कैंट उम्‍मीदवार रीता बहुगुणा जोशी के पास दो करोड़ 11 लाख, बसपा के मोहनलालगंज से प्रत्‍याशी राम बहादुर के पास करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की कुल संपात्ति है।

इन्‍होंने किया नामांकन

भाजपा की ओर से –

बृजेश पाठक-मध्‍य, जयदेवी कौशल-मलिहाबाद, रीता बहुगुणा जोशी-कैंट, अविनाश त्रिवेदी-बीकेटी, गोपाल टंडन-पूर्व, सुरेश श्रीवास्‍तव-‍पश्चिम व डॉ नीरज वोरा ने उत्‍तर से पर्चा भरा।

bjp namankan
नामांकन दाखिल करने जाते भाजपा के बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी समेत अन्य उम्मीदवार। फोटो- आरयू

बसपा की आरे से –

अरमान खान-पश्चिम, राजीव श्रीवास्‍तव-मध्‍य, रामबहादुर-मोहनलालगंज, योगेश दीक्षित-कैंट, अजय श्रीवास्‍तव-उत्‍तर, सत्‍य कुमार गौतम-मलिहाबा, सरोज शुक्‍ला-पूर्व व नकुल दुबे ने बीकेटी सीट से नामांकन किया।

सपा की ओर से –

अपर्णा यादव-कैंट, गोमती यादव-बीकेटी व रविदास मेहरोत्रा ने मध्‍य से पर्चा भरा।