खुशखबरी: एक फरवरी से हट जाएगी ATM से पैसा निकालने की सीमा

atm limit

आरयू वेब टीम।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को जनता के लिए एक राहत भरा फैसला लिया। एक दिन में अब डेबिट कार्ड धारक एटीएम से 24000 रुपये निकाल सकेंगे। आरबीआई ने एक फरवरी से एटीएम से नकदी निकासी की साप्ताहिक सीमा को समाप्त कर दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद यानी 8 नवंबर से एटीएम से निकासी की सीमा 2000 कर दी गयी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर क्रमश: 2500 रुपये और फिर 4500 रुपये कर दिया गया था। अंतिम बार इसे बढ़ाकर दस हजार किया था, जो आज भी लागू है। हालांकि अभी भी आप पहले की तरह एटीएम से हफ्ते भर में 24000 रुपये ही निकाल सकेंगे। अभी इस पर लगी रोक नहीं हटाई गई है।

दूसरी तरफ आरबीआइ ने चालू खाते के लिए साप्ताहिक नकदी निकासी सीमा एक लाख रुपये को भी समाप्त कर दिया है और खाताधारी अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकेंगे। जानकारों की मानें तो इससे कारोबारियों को फायदा होगा। यह फैसला त्वरित प्रभाव से लागू हो गया है।