इंतजार खत्‍म, RBI ने जारी किया पांच सौ का नया नोट

500 new note

आरयू वेब टीम।

500 और 1000 रुपये की नोट बैन के बाद परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। नोटबंदी के बाद 500 की नई नोट की राह देख रही जनता का इंतजार रविवार को खत्‍म हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने  500 रुपये का नया नोट आज जारी कर दिया।

यह नोट आज देश के चंद बैंकों से ग्राहकों दिए भी गए है। इसके अलावा विभिन्न शहरों के बैंकों के लिए इसे भेजा जाना शुरू कर दिया गया है। उम्‍मीद हैं कि सोमवार की बंदी के बाद मंगलवार को बैंक खुलते ही अब यह नोट सभी ब्रांचों से मिलने शुरू हो जाएंगे।

उल्‍लेखनीय हैं कि अभी तक बैंकों से मिल रहे 2000 रुपये के नए नोट को खर्च करना भी लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था। जबकि एटीएम से भी एक बार में 100 रुपये के सिर्फ 20 नोट ही निकल रहे हैं, यानी कि कुल दो हजार रुपये।

100 और 2000 के बीच के नोट के न होने से आम जरूरत के भुगतान के लिए लिए जनता को काफी मुश्‍किल हो रही है। अब 500 रुपये के नए नोट जारी होने से इस दिक्कत से काफी हद तक निजात मिलना तय है।