जनता हो रही पैनिक अहंकार छोड़ नोटबंदी का फैसला वापस ले मोदी : केजरीवाल

केजरीवाल का चैलेंज
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

देश के प्राधनमंत्री ने पहले दो दिन में हालात सामान्‍य होने की बात कही थी, लेकिन अब 50 दिन की मोहलत मांग रहे है। परेशान हो चुकी जनता 50 घंटे भी रुकने की स्थिति में नहीं है। पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए है। यह बातें आज दिल्ली में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पत्रकारों से कहीं।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए। नोट की कमी से लगातार लोगों की जान जा रही हैं। देश की जनता अब पैनिक हो रही है। चाहे तो प्रधानमंत्री लाइन में खड़े होकर यह बात देख सकते है।

सरकार ने काले धन के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह नाटक किया हैं, लेकिन नाटक से जनता का पेट नहीं भरता। सरकार में आने से पहले प्रधानमंत्री बता देते कि वह 500 और 1000 के नोट बंद कर देंगे तो लोग उन्हें वोट ही नहीं देते। मोदी सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है।

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि मोदी जी अहंकार छोड़कर नोटबंदी का फैसला वापास ले लीजिए। जन हित को ध्यान में रहते हुए पुख्ता इंतेजाम के बाद चाहे तो फैसला फिर से लागू कर दीजिएगा। एके ने यह बातें आज प्रधानमंत्री के जनता से सहायोग करने के अनुरोध के बाद कही।

आगे कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए वोट लेते समय मोदी ने देश की जनता से स्विस बैंक से काला धन लाने को कहा था उसका क्या हुआ। कोई जवाब है उनके पास। नकली नोट बनाने वाले आज भी अपनी जगह पर वैसे ही बैठे हैं, उनपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। दूसरी तरफ आम जनता परेशान हो रही हैं।