आई राहत भरी खबर, ATM से अब निकालें 2500, बैंक से बदले 4500

atm

आरयू वेब टीम।

वैलिड नोट के लिए तरस रही जनता के लिए आज सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए एटीएम से राशि निकालने और बैंकों से बदलने की सीमा में पांच सौ रूपये की बढ़ोतरी कर दी। इसके साथ ही ए‍क दिन में खाते से अधिकत्‍तम दस हजार रुपये निकालने की अनिर्वायता भी खत्‍म कर दी। अब लोग एटीएम से जहां एक दिन में ढाई हजार रुपये निकाल सकेंगे वहीं दूसरी ओर बैंक में प्रतिदिन साढ़े चार हजार रुपये के बदले नए नोट प्राप्‍त कर सकते है।

मालूम हो कि नोट बंद के बाद प्रतिदिन सिफ दो हजार रुपये ही एटीएम से निकाले जा सकते थे। इसके अलावा अधिकतम चार हजार रुपये बैंक में बदले जा सकते थे।

इसके अलावा सरकार ने पेंशनरों के लिये सालाना जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी है।

RBI ने कि अपील, ‘घर में रखने के लिए बार-बार बैंक से न निकालें नकद’

बैंक में लगातार बढ़ती भीड़ और अफरा-तफरी को देखते हुए रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने खाताधारकों से अपील की है कि वे घरों में रखने के लिए बैंकों से बार-बार नकदी नहीं निकालें। केंद्रीय बैंक ने कहा कि हड़बड़ी न करे छोटे नोटों की बैंक के पास कोई कमी नहीं है। आपकी जरूरत पर बैंक में नकद हमेशा मिलेगा।