काले धन के बाद बेनामी संपत्तियों के खिलाफ मोदी लेंगे एक्‍शन

pm in goa

आरयू वेब टीम। 

देश में छिपे काले धन के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अब बेनामी संपत्तियों के मालिकों के खिलाफ एक्‍शन लेने की बात कही हैं। रविवार को गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे पीएम ने कहा कि सरकार अब बेनामी संपत्ति रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयार में है। 30 दिसंबर के बाद सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

मोदी ने कार्यक्रम में आगे कहा कि दूसरे के नाम पर संपत्ति खरीदने वाले ही भ्रष्‍टाचार को बढ़ाते है। बिना नाम लिये उन्‍होंने कहा‍ कि दिल्‍ली में रहने वाले एक बाबू ने यहां दूसरे के नाम से फ्लैट खरीदा है। जबकि बाबू की सात पीढ़ी यहां नहीं रही।

जनता से मांगा 50 दिन का समय

इससे पहले गोवा में मोपा ग्रीन फील्‍ड का शिलान्‍यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के बाद मची अफरा-तफरी पर कहा कि आप 50 दिन का समय दीजिए, अगर सबकुछ सामान्‍य न हो जाए तो मुझे चौराहे पर खड़ा कर सजा दीजिएगा। मैं इसके लिए भी तैयार रहूंगा। मैने देश की सेवा के लिए अपना घर-परिवार सबकुछ त्‍याग दिया है। यह कहते हुए प्राधानमंत्री भावुक भी हो गए।

आपने कालेधन पर कार्रवाई करने को कहा था, मैंने किया। जनता को भी पता था कि इस काम में थोड़ी दिक्कत होगी। पहले की सरकारें इसे टालती रहीं थी। कालेधन पर हमने दूसरे देशों से समझौता किया है। विदेश में हमारा पैसा जाते ही अब तुरंत पता चल जाएगा।