न्‍यू ईयर पर PM ने देशवासियों को दिए कई तोहफे

एकजुटता

आरयू वेब टीम।

न्‍यू ईयर से कुछ घंटे पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जनता को कई तोहफे दिए। हमेशा धनकुबेरों के मद्दगार के रूप में विरोधियों का आरोप झेलने वाले मोदी ने आज राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में देश के किसान, गरीब, महिलाओं के साथ मध्‍यम वर्गीय लोगो के लिए सुनहरी घोषणाएं की।

इसके साथ ही उन्‍होंने नोटबंदी के दौरान हुए लोगों के कष्‍टों पर भी मरहम लगाने की कोशिश करने के साथ जनता की बढ़ाई भी की। इसके अलावा कहा कि नोटबंदी के दौरान हेरा-फेरी करने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा।

उन्‍होंने विरोधियों के साथ ही बेईमान बैंक कर्मियों पर भी निशाना साधा। हालांकि उन्‍होंने ईमानदार बैंक और डाकघर कर्मचारियों की तारीफ भी की।

जाने प्रधानमंत्री के संबोधन की कुछ महत्‍वपूर्ण बातें-

नमो ने कहा कि सरकार कुछ योजनाएं लाने जा रही है। आजादी के इतने सालों बाद भी देश के कई गरीबों के पास जरूरतमंद चीजें तक नहीं है।

गरीबों के साथ ही मध्यमवर्ग के लोग घर खरीद सके, इसके लिए बड़े फैसले लिए गए हैं। इन सभी लोगों के लिए दो स्कीमें बनाई गई हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2017 से 9 लाख रुपये तक के कर्ज पर 4 प्रतिशत जबकि 12 लाख पर 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

बैंकिंग सिस्‍टम पर मोदी ने कहा कि इसे सामान्य करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। खासकर ग्रामीण व दूर-दराज वाले इलाकों में प्रो-एक्टिव होकर हर छोटी से छोटी कमी को दूर किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री बोले कि मैं माता-बहनों से कहना चाहता हूं कि गर्भवती महिलाओं के लिए भी एक योजना शुरू होने जा रही।

सरकार ऐसी महिलाओं को अस्पताल में पंजीकरण, पौष्टिक आहार आदि के लिए छह हजार करोड़ रुपये की मदद करेगी। इसके लिए ये राशि सीधे उनके खाते में जाएगी।