नोटबैन: बैंकों में पहुंचे 8.45 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट

पुराने नोट

आरयू वेब टीम।

मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से अब तक काफी बड़ी रकम के रूप में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैंकों में पहुंच चुके हैंं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि रविवार तक बैंकों के पास 8.45 लाख कराड़ रुपये के पुराने नोट पहुंच चुके हैं। इन नोटों में जमा नकदी के साथ ही बदली जाने वाली नोटें भी शामिल हैं।

आरबीआई ने मीडिया को जानकारी दी कि इस दौरान बैंकों के साथ ही एटीएम से 2.16 करोड़ की नकदी ग्राहकों में बांटी गई है।

दस नवंबर से 27 नवंबर तक बैंकों ने 8,44,982 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा किए या बदले। जिनमें से 33,948 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले गए जबकि 8,11,033 करोड़ रुपये के 500 और 1000 रुपये के नोट जमा किए हैं। लोगों ने बैंक काउंटरों के साथ ही एटीएम के जरिये 2,16,617 करोड़ रुपये वैध नोट निकाले हैं।