NIA ने गिरफ्तार किये तीन संदिग्‍ध, निशाने पर थे मोदी समेत 22 राजनेता

त्राल
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम।

सोमवार को राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी,(एनआईए) ने तमिलनाडु से तीन संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए संदिग्‍धों का संबंध आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने जो जानकारी दी है उससे एनआईए और पुलिस के होश उड़े हुए है।

मदुरै जनपद से गिरफ्तार संदिग्‍धों ने बताया हैं कि उन लोगों के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ ही देश के बड़े 22 राजनेता भी थे।

एनआईए को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि अल कायदा के संदिग्‍ध दक्षिण मदुरै के पास एक्टिव हैं। वे तमिलनाडु में आतंकी संगठन की यूनिट संचालित कर रहे हैं। इसके साथ ही कोई बड़ी आतंकी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं।

सूचना के बाद फास्‍ट हुई एनआईए की टीम ने जनपद के उस्‍माननगर से करीम, जीआर नगर से आसिफ सुल्‍तान और इस्‍माइलपुरम से अब्‍बास अली नामक संदिग्‍धों को धर दबोचा। जबकि पुलिस और एनआईए टीम उनके दो अन्‍य साथी दाऊद और हकीम की तलाश में लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम को पकड़ गए संदिग्‍धों के पास से भारी मात्रा में विस्‍फोटक पदार्थ और हथियार बरामद हुए है। पुलिस व एनआईए की टीम उनसे अभी गहन पूछताछ कर रही है।