मोहाली टेस्‍ट: इंडिया ने इंग्‍लैंड को आठ विकेट से हराकर बनाई 2-0 से बढ़त

india england mohali test match

आरयू वेब टीम।

मोहाली में आज इंडिया ने इंग्‍लैंड को आठ विकटों से हराकर भारी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंडिया ने पांच मैचों की टेस्‍ट सीरी में 2-0 से बढ़त भी बना ली है। टेस्‍ट मैच की सीरीज में एक बार फिर भारतीय स्पिनरों ने अपनी धारदार बॉलिंग का लोहा मनवाया।

दूसरी ओर लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने भी मौके मिलने पर अपनी योग्‍यता साबित की। पार्थिव ने जोरदार पारी खेलते हुए मात्र 53 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 11 चौके लगाने के साथ ही एक छक्‍का भी उड़ाया।

पटेल की इस पारी की बदौलत इंडियन टीम ने 103 रनों का लक्ष्‍य दो विकेट खोकर ही आसानी से पा लिया। मैच में अश्‍विन ने तीन जबकि रविन्‍द्र जडेजा, जयंत यादव ने दो-दो विकेट चटकायें।

भारतीय गेंदबाजों के सामने असहाय दिख रही इंग्‍लैण्‍ड की टीम दूसरी पारी में 236 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई। हालांकि युवा और आठवें नम्‍बर के बल्‍लेबाज हसीब हमीद ने भारतीय गेंदबाजों का सामना करते हुए 156 गेंदों पर 59 रन की सहायता से अपनी टीम का स्‍कोर 200 रन के पार कराया।

उंगली में चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे इस बल्‍लेबाज ने फार्म में चल रहे अश्विन की बॉल पर छक्‍का जड़ने के साथ ही अपनी पारी में छह चौके भी लगाएं। आठवें नम्‍बर के इसी बल्‍लेबाज के चलते भारत को न सिर्फ 103 रनों का लक्ष्‍य मिला बल्कि उसको जीत के लिए थोड़ा ज्‍यादा इंतजार भी करना पड़ा।