T-20 में इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर नेहरा को दिया विदाई का तोहफा

नेहरा को विदाई का तोहफा

आरयू ब्‍यूरो, 

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए। फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए टी-20 सीरीज के पहले ही मैच में न्‍यूजीलैंड को 53 रनों से हरा दिया। बैटिंग और बॉलिंग में अच्‍छा हाथ दिखाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को विदाई मैच में जीत का तोहफा दिया। वहीं टीम इंडिया ने भी पहली बार टी-20 में न्‍यूजीलैंड को मात दी है।

टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड के पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने के बाद भारतीय टीम बल्‍लेबाजी के लिए उतरी। सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने न्‍यूजीलैंड के फैसले को गलत साबित हुए 80-80 रनों की शानदार पारी खेलकर विरोधी टीम को 203 रनों का टारगेट दिया। हालांकि इस दौरान दोनों के आसान कैच भी न्‍यूजीलैंड के फिल्‍डरों ने मिस किये।

रनों का पीछा करने उतरी विरोधी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को 20 ओवर में कुल 149 रन ही बनाने दिएं। इस दौरान न्‍यूजीलैंड के आठ विकेट भी गिर गए।

यह भी पढ़ें- पाक को हरा भारतीय महिला क्रिकेटरों ने जीत लिया एशिया कप T-20

इससे पहले बैटिंग करने उतरी इंडियन क्रिकेट टीम को पहला झटका 17वें ओवर में लगा, जब शिखर धवन ईश सोढ़ी की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। धवन 80 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। धवन और रोहित ने मिलकर शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े।

उसी ओवर में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पंड्या (0) भी आउट हो गए। वे सोढ़ी की गेंद पर लाथम को कैच थमा बैठे। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर टॉम लाथम को कैच दे बैठे। रोहित शर्मा 80 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय क्रिकेट टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।

न्‍यूजीलैंड की ओर से ये प्‍लेयर उतरें मैदान में

केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रुस।

यह भी पढ़ें- ऑस्‍ट्रलिया को आठ विकेट से हरा भारत ने 2-1 से जीती सीरीज