पाक को हरा भारतीय महिला क्रिकेटरों ने जीत लिया एशिया कप T-20

asia cup winning team

आरयू इन्‍टरनेशनल डेस्‍क।

बैंकाक में आज खेले  गए एसीसी एशिया कप टी-20 के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेटरों ने पाकिस्‍तान की टीम को 17 रनों से हराकर एशिया कप पर कब्‍जा कर लिया।

टीम की कैप्‍टन मिताली राज ने एक बार फिर बेहतरीन खेल दिखाते हुए 73 रनों की नाबाद पारी खेली। मिताली को प्‍लेयर ऑफ द मैच के साथ ही प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया।

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला करने के बाद इंडियन टीम ने 20 ओवर में 121 रन बनाए। पाक के बॉलरों की कसी गेंदबाजी के सामने टीम में मिताली के अलावा सिर्फ झूलन गोस्‍वामी ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी। उन्‍होंने 17 रन 10 गेंदों पर बनाए। हालांकि मिताली के सामने पाक के बॉलरों की एक न चली।

121 रन बनाने में इंडियन टीम के पांच विकेट गिरे। पाक की ओर से अनम अमीन ने दो जबकि सना मीर और सादिया ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तानी टीम भारतीय बॉलरों को ठीक से खेल नहीं पाई। विपक्षी टीम की कैप्‍टन बिसमाह माहरूह ने भी अपनी टीम के लिए सबसे ज्‍यादा 25 रन बनाए, लेकिन वह मिताली की पारी से काफी पीछे रह गई। पाक 6 विकेट गंवाने के साथ ही कुल 104 रन बनाकर 17 रनों से हार गया।

इस तरह से भारत ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इसके अलावा भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी।