बैडमिंटन: वेल्‍स चैलेंज के फाइनल में हारी अश्विनी-सिक्‍की की जोड़ी

badminton star

आरयू इन्‍टरनेश्‍नल डेस्‍क।

रविवार का दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाडि़यों और उनके फैन के लिए निराशाजनक रहा। आज भारतीय महिला जोड़ी को वेल्‍स इन्‍टरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

अश्विनी पोनप्‍पा और एन सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी को एनस्तिेसिया चर्वयाकोवा और ओल्‍गा मोरोजोवा की जोड़ी ने 37 मिनट में 21-16 21-11 से हरा दिया। इस हार के बाद भारत की गैरवरीयता प्राप्‍त जोड़ी को उपविजेता की ट्राफी से संतोष करना पड़ा।

इससे पहले इस गैरवरीयता प्राप्‍त जोड़ी ने इंग्‍लैंड की सोफी ब्राउन और लॉरेन स्मिथ की जोड़ी को 39 मिनटों में 21-16, 21-18 से हराकर मैच अपने नाम किया था।

महिला जोड़ी से खराब स्थिति भारतीय पुरूष जोड़ी की रही। शिवम शर्मा और विष्‍णु सान्‍याल की जोड़ी सेमी फाइनल में ही चीनी ताइपै की जोड़ी लु चिया पिन और कुआन हाओ के हाथों 17-21, 15-21 से हार गई।

भारतीय प्‍लेयरों को मिक्‍स डबल में भी निराशा ही हाथ लगी। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेडडी की जोड़ी मलेशिया के शेवोन जेमी लाई और गोह सून हुआट के हाथ हार गई। यह मुकाबला 39 मिनटों तक चला। मलेशियाई प्‍लेयर्स ने 16-21 14-21 के स्‍कोर पर मैच अपने नाम किया।