दिन में तीन बार कराई जाए शौचालयों की सफाई: सुरेश खन्‍ना

निकाय निदेशालय
अधिकारियों को निर्देश देते सुरेश खन्ना।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छता अभियान के बीच शौचालयों के गंदे होने व उनकी बदहाली की शिकायतों के सामने आने के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्‍ना ने उनकी कमियों को दूर करने का खाका बनाया है। बुधवार को इस संबंध में निकाय निदेशालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरेश खन्‍ना ने विशेष निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालय की नियमित तौर पर दिन में तीन बार सफाई कराई जाए।

उन्होंने कहा कि शौचालय तभी कामयाब होंगे जब वे स्वच्छ होंगे  शौचालयों में लगे शीशा, टोंटी, फ्लैश आदि का मेंटेनेंस नियमित कराया जाए साथ पानी की प्रॉपर सप्लाई भी बनी रहनी चाहिए।

गड़बड़ी मिलने पर केयरटेकर पर लगाया जाए जुर्माना

नगर विकास मंत्री ने कहा कि एक टीम बनाकर शौचालयों की सफाई की जांच कराई जाए। साथ ही इस टीम द्वारा रजिस्टर में इसको दर्ज भी किया जाए। इसके अलावा शौचालयों के केयरटेकर का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए गड़बड़ी मिलने पर उनपर भी जुर्माना लगाया जाए।

यह भी पढ़ें- DGP ने चारबाग में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान, देंखे तस्‍वीरें

वहीं नगर विकास मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि कूड़े के निस्तारण के लिए रणनीति बनाई जाए। छोटे प्लांट लगाकर कूड़े का निस्तारण करते हुए ऐसी कंपोस्ट बनाई जाए, जो लोगों के काम आ सके। इसके अलावा अच्छी रेपुटेशन वाली विज्ञापन कंपनियों के माध्यम से अच्छे एवं छोटे स्लोगन बनवाए जाएं जिससे कि विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।

सफाई अभियान में हिस्‍सा लेंगे नेता व छात्र

सफाई के संबंध में निर्देश देते हुए सुरेख खन्‍ना ने अधिकारियों से आगे कहा कि एक कमेटी बनाकर स्वच्छता से संबंधित सभी पहलुओं को समायोजित करते हुए अगामी एक सितंबर से 31 दिसंबर 2019 तक जन प्रतिनिधियों के माध्‍यम से कार्यक्रम आयोजित करवाएं। कार्यक्रम में विद्यालयों को भी शामिल किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, सचिव अनुराग यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने किया उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट 2019 का उद्घाटन, कही ये बातें