बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के करीबी भाईयों को हजरतगंज में बदमाशों ने सरेशाम मारी गोली, हड़कंप

मुख्‍तार अंसारी के करीबी
गोली से घायल सगे भाई।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हजरतगंज इलाके में एसएसपी आवास से कुछ दूरी पर मंगलवार की शाम बेखौफ बदमाशों ने बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के करीबी दो सगे भाईयों को गोली मार दी। सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खास माने जाने वाले इलाके में इस तरह से गोली चलने की जानकारी पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायल भाईयों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने के साथ ही पुरानी रंजिश, वर्चस्‍व व अन्‍य बिन्‍दुओं पर अपनी जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आ रहा है। जिसके बाद पुलिस एक बार फिर राजधानी लखनऊ में गैंगवार होने की आहट के चलते चौंकन्‍नी हो गयी है।

बताया जा रहा है कि वजीरगंज निवासी शाहिद जाफरी व उनका छोटा भाई नामवर जाफरी मुख्‍तार अंसारी का लखनऊ में कारोबार देखते हैं। मंगलवार की दोपहर दोनों भाई हबीबुल्ला स्टेट रोड स्थित मिराज लाउंज गए थे। जहां कुछ घंटें कैरम बोर्ड खेलने व नाश्‍ता करने के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे दोनों भाई एक ही बुलेट मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। तभी लांज के बाहर ही घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। कंधे में गोली लगने के चलते दोनों भाई सड़क पर गिर गए। गोली की चलने की आवाज सुन लांज के बाहर निकले नक्‍खास निवासी आसिफ व एक अन्‍य युवकों ने बदमाशों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने उनपर भी गोलियां चलानी शुरू कर दी, हालांकि इन सबके बीच खुद को घिरने के डर से हमलावर मौके से भाग निकले।

यह भी पढ़ें- कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में CBI कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपितों को किया बरी

वहीं दोबारा हमले की आशंका से गोली लगने के बावजूद दोनों भाई पास में स्थित एसएसपी आवास पहुंचें और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी और गोली से घायल दो भाईयों को घायल देख एसएसपी आवास पर भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों भाईयों को सुरक्षा के बीच ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे के बाहर बतायी जा रही है।

मुख्‍तार अंसारी के करीबी
मौके पर पूछताछ करती पुलिस।

सूचना पाकर मौके पर हजरतगंज पुलिस के अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी, एएसपी पूर्वी व अन्‍य पुलिस के अफसरों ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस को मौके से नाइन एमएम के खोखे मिलें हैं। पुलिस बदमाशों की कद-काठी व इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर उनकी शिनाख्‍त कराने का प्रयास कर रही है।

शाहिद पर दर्ज है हत्‍या का मुकदमा

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है हमलावरों की गोली से घायल  शाहिद के ऊपर हत्‍या का मुकदमा वजीरगंज कोतवाली में दर्ज है। पुलिस का कहना है कि करीब छह साल पहले पुराने लखनऊ में दंगा हुआ था, इस दौरान दो लोगों की हत्‍या कर दी गयी थी। इसी मामले में शाहिद के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।

यह भी पढ़ें- बागपत जेल में डॉन मुन्‍ना बजरंगी को गोलियों से भूना, दस दिन पहले पत्‍नी ने जतायी थी हत्‍या की आशंका


एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही एफआइआर दर्ज की जाएगी। साथ ही मामले की जांच करने के साथ ही हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गयीं हैं। जल्‍द ही बमदशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी के अनुसार ट्रामा में भर्ती दोनों भाईयों की हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें- फॉच्यूर्नर से जा रहे मुन्ना बजरंगी के करीबी ठेकेदार की गोमतीनगर में ताबड़तोड़ फॉयरिंग कर हत्या, दहशत