बैंक का ATM नहीं खोल पाए बदमाश तो कर दिया ये हाल, CCTV में कैद हुई घटना

एटीएम लूट
क्षतिग्रस्त यूनियन बैंक का एटीएम।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर लुटेरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया है। चिनहट इलाके कंचनपुर मटियारी में स्थित एक एटीएम बूथ में घुसे बदमाशों ने न सिर्फ मशीन से कैश खोलने की कोशिश की, बल्कि सफल नहीं होने पर पूरी मशीन को ही क्षतिग्रस्‍त कर दिया। लुटेरे कितने बेखौफ थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने इस पूरी घटना को सीसीटीवी कैमरे के सामने अंजाम दिया। वहीं आज सुबह लोगों ने एटीएम की हाल देख इसकी जानकारी पुलिस व बैंक को दी। चिनहट पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी शिनाख्‍त में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें- बेटी का बर्थ-डे मनाकर घर से निकले युवक ने ATM के दरवाजे पर मारा घूंसा, मौत, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि कंचनपुर स्थित पीताम्बारा विहार मार्केट में यूनियन बैंक का करीब आठ साल से एटीएम है। यहां पहले सुरक्षागार्ड भी था, लेकिन कुछ महीने पहले ही उसे बैंक ने हटा दिया था। इसी बात का फायदा उठाते हुए शनिवार की रात एटीएम बूथ के अंदर दो लुटेरे घुस गए।

यह भी पढ़ें- गजब! एटीएम में घुसे चूहों ने कुतर डाले SBI के 12 लाख रुपए

उन्होंने पहले एटीएम को खोलकर कैश निकालने का काफी प्रयास किया, हालांकि वो इसमें सफल नहीं हो सके। इससे बौखलाए दोनों बदमाशों ने ईंट व लोहे के औजार से एटीएम पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, इसके बाद भी वो कैश तक नहीं पहुंच पाएं और अंत में पकड़े जाने के डर से मौके से भाग निकले। स्‍थानीय पुलिस के अनुसार दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- विभूति खण्‍ड में बैंक के पास कैशियर की गोली मारकर हत्‍याकर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे दस लाख