व्‍यापारियों ने दिया 48 घंटें का टाइम लखनऊ पुलिस ने 24 घंटें में ढूंढ निकाली चोरी गई BMW, Audi समेत चार लग्‍जरी कारें, दो गिरफ्तार

चोरी गई ऑडी
पुलिस लाइन में बरामद कारें।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। महानगर स्थित कनक कार बाजार से चोरी गई ऑडी, बीएमडब्‍ल्‍यू समेत चार लग्‍जरी कारों को लखनऊ पुलिस ने 24 घंटें में ढूंढ निकाला है। मंगलवार को महानगर स्थित कारबाजार से हुई इस चोरी के बाद आक्रोशित व्‍यापारियों ने 48 घंटें के अंदर चोरी गई कारों को बरामद करने का अल्‍टीमेटम दिया था। कारों की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपितों को आज दोपहर चौक क्षेत्र स्थित केजीएमयू परिसर से गिरफ्तार किया है।

मामले का आज एक प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया को बताया कि घटना की सूचना मिलने के डेढ़ घंटें के बाद ही कार चोरी में शामिल लोगों के फोटो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिल गए थे।पकड़े गए आरोपितों ने चोरी के बाद कारों को केजीएमयू की पार्किंग में खड़ी कर दी थी। मामला ठंड होने के बाद कारों को अलग-अलग रास्‍तों से बिहार होते हुए नेपाल ले जाकर बेचने की तैयारी थी।

चोरी गई ऑडी
आरोपितों को मीडिया के सामने पेश कर जानकारी देते एसएसपी साथ में अन्य।

पुलिस की टीम ने अन्‍य माध्‍यमों से घटना में शामिल रामजी शुक्‍ला व दीपक चौरसिया को केजीएमयू परिसर से ही आज दोपहर गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी गई ऑडी, बीएमडब्‍ल्‍यू, इंडीवर व आइ-20 कार को केजीएमयू की पार्किंग से बरामद करने में सफलता पाई है।

एक ड्राइवर, दूसरा कारबाजार का कर्मचारी

पकड़ा गया दीपक चौरसिया मूल रूप से उन्‍नाव के बांगरमऊ का रहने वाला है। वर्तमान में दीपक तेलीबाग स्थित पूजा इंटरप्राइजेज नामक कार बाजार में नौकरी करने के साथ ही किराए का कमरा लेकर ठाकुरगंज की राज बिहार कॉलोनी में रह रहा था। जबकि गिरफ्तार किया गया दूसरा अभियुक्‍त रामजी शुक्‍ला मूल रूप से हरदोई बेनीगंज का निवासी है और वर्तमान में काकोरी क्षेत्र स्थित पावर हाउस कॉलोनी में रहता था। रामजी पेश से ड्राइवर है।

यह भी पढ़ें- महानगर में कार बाजार से Audi, BMW व फॉच्‍यूर्नर समेत आठ लग्‍जरी गाड़ियां चोरी, व्‍यापारियों में गुस्‍सा

एसएसपी के अनुसार घटना में शामिल रंजीत ऊर्फ मंगलेश गोस्‍वामी व उसके साथी मोनू की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपितों के अनुसार इन्‍हीं दोनों के पास बाकी की चार कारें (आइ-20, फॉच्‍यूर्नर व दो इन्‍नोवा) हैं।

व्‍यापारियों ने पुलिस से कहा धन्‍यवाद

वहीं आज कारों की बरामदगी के बाद आदर्श व्यापार मंडल ने पुलिस लाइन में एसएसपी, एसपीटीजी समेत महानगर पुलिस को धन्‍यवाद दिया। इस दौरान संगठन के अध्‍यक्ष संजय गुप्‍ता ने कहा कि बाकी चार कारों की बरामदगी एवं अभियुक्‍तों की गिरफ्तारी के बाद आदर्श व्यापार मंडल ट्रांस गोमती में कार्यक्रम आयोजित कर खुलासे में शामिल टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा।

संक्षेप में बताते चलें कि महानगर स्थित कनक कारबाजार खोलने पहुंचे मंगलवार सुबह कर्मचारियों को जानकारी हुई कि कार बाजार का ताला तोड़कर आठ कारें चोरी हो गयीं हैं। जिससे आक्रोशित व्‍यापारियों ने पुलिस को 48 घंटें में घटना का खुलासा करने अल्‍टीमेटम दिया था।

गिरफ्तारी व खुलासा करने में इनकी रही अहम भूमिका-

एसपी क्राइम ब्रांच व एसपीटीजी के अलावा इंस्‍पेक्‍टर महानगर अशोक कुमार सिंह, इंस्‍पेक्‍टर धनंजय कुमार पांडेय,  एसआइ योगेंद्र सिंह, अनुपम पौल, राम नवल यादव, गोवर्धन राम व विधि चंद्र यादव, हेड कांस्‍टेबल धवन सिंह व रामनरेश कनौजिया, सिपाही रामशंकर चौधरी, सुधीर सिंह, मोहम्‍मद आजम, सुनील कुमार, राहुल गिरी, आशुतोष अवस्‍थी, योगराज व निखिल कुमार गौतम।