आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ की महानगर कोतवाली से कुछ दूरी पर बीती रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। महानगर स्थित कनक कारबाजार का ताला तोड़कर चोर ऑडी, बीएमडब्ल्यू व फॉच्यूर्नर जैसी एक दो नहीं बल्कि आठ कारें उड़ा ले गए।
सोमवार की सुबह करोड़ों की कार चोरी होने की जानकारी लगते ही व्यापारियों में रोष फैल गया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची महानगर पुलिस के अलावा एसपीटीजी व फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की।
बताया जा रहा है कि रोज की तरह कल रात भी कनक कारबाजार बंद था। आज सुबह कर्मचारी बाजार खोलने पहुंचे तो मेन गेट के ताले के साथ ही उस आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था, जिसमें कारों की चाभियां रखी जाती थीं। इसके अलावा वहां खड़ी एक ऑडी, एक बीएमडब्ल्यू, एक फॉच्यूर्नर, एक होंडा सिटी, दो आइ-20, एक इंडीवर व दो इन्नोवा कार गायब थी। ये कारें यहां सेकेंड हैंड बेचने के लिए रखी गयी थीं।
यह भी पढ़ें- रियल स्टेट कारोबारी के घर से 25 लाख के गहने-कैश चोरी, लगातार घटना से आक्रोशित जनता ने पुलिस चौकी के बाहर किया चक्काजाम
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि चोरों की संख्या करीब एक दर्जन के आसपास रही होगी। चोरों के गैंग का कोई सदस्य या जानने वाला कार बाजार से अच्छी तरह से परिचित था। जिसके चलते न सिर्फ चोरों ने काफी सफाई से इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया, बल्कि जाते-जाते सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी उखाड़ ले गए, जिससे कि पुलिस उनकी शिनाख्त न कर सके। हालांकि पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही घटनास्थल से मिले फिंगर प्रिंट व आसपास के अलावा कार बाजार आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- तेलीबाग पुलिस चौकी के पास प्रापर्टी डीलर के मकान का ताला तोड़ दिनदहाड़े नकदी, गहने समेत लाखों की चोरी, जनता में रोष
वहीं घटना की जानकारी लगते ही कुछ ही देर में महानगर के तमाम व्यापारी व व्यापारियों के नेता संजय गुप्ता मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों का कहना था कि इतनी बड़ी घटना हो गयी और पुलिस सोती रही। पुलिस अगर थोड़ी भी सतर्क होती तो चोरों को मौके पर या फिर रास्ते में दबोचा जा सकता था। आदर्श व्यापार मंडल के संजय गुप्ता ने कहा कि 48 घंटें में अगर घटना का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें- घर में चोरी की शिकायत पर चौकी इंचार्ज ने कहा FIR कराओगे तो नहीं होगी कार्रवाई, मुंशी निकला एक कदम आगे…
_______________________________________________________________
घटना में कारबाजार के जानकार भी किसी के शामिल होने की आशंका है। तीन संदिग्ध से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज देखें जा रहें हैं। चोरी के बाद कुछ जगाहों पर कारें देखें भी गयीं हैं। राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी टीजी