#UPPCLScam: पूर्व MD एपी मिश्रा की तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर, जेल में गुजरेगी आज की रात

एपी मिश्रा
कोर्ट में पेशी के लिए एपी मिश्रा को ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के भविष्य निधि घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व एमडी एपी मिश्रा को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां मामले की जांच कर रही ईओडब्‍ल्‍यू की अर्जी पर उनकी तीन दिन की रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर दी है।

संबंधित खबर- #UPPCLPFScam: शक्ति भवन पहुंची EOW ने शुरू की जांच, सील किया निधि ट्रस्‍ट कार्यालय

हालांकि ईओडब्‍ल्‍यू के तमाम तथ्‍यों और मामले की गंभीरता व जटिलता का हवाला देते हुए सात दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे तीन दिन के लिए ही मंजूर किया। रिमांड अवधि सात नवंबर सुबह दस बजे से दस नवंबर सुबह दस बजे तक रहेगी। रिमांड अ‍वधि कल से शुरू होने के चलते एपी मिश्रा को कम से कम आज की रात जेल में काटना होगा।

एपी मिश्रा

संबंधित खबर- #UPPCLPFScam विवाद में BJP, सपा व कांग्रेस के बाद मायावती की इंट्री, कहा आरोप-प्रत्यारोप से क्‍या होगा

वहीं दूसरी ओर इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किए गए यूपी पावर सेक्टर इम्प्लाइज ट्रस्ट के तत्कालीन सचिव पीके गुप्ता और तत्कालीन वित्त निदेशक सुधांशु द्विवेदी की तीन दिन की रिमांड मंजूर हो गयी। ये अवधि आज शाम चार बजे से शुरू होकर नौ नवंबर शाम चार बजे तक चलेगी। इस दौरान इन आरोपितों का सामना ईओडब्‍ल्‍यू एपी मिश्रा से भी कराएगी।

एपी मिश्रा

संबंधित खबर- PF घोटाले में अखिलेश के करीबी पूर्व MD पॉवर कारपोरेशन एपी मिश्रा को EOW ने किया गिरफ्तार