आशियाना के उपभोक्‍ता से बिजली बिल के बदले रिश्‍वत मांगने वाला मीटर रीडर बर्खास्‍त, पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष से हुई थी शिकायत

मीटर रीडर बर्खास्‍त
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आशियाना क्षेत्र के एक उपाभोक्‍ता से बिजली बिल के बदले रिश्‍वत मांगने के मामले में मीटर रीडर को आज बर्खास्‍त कर दिया गया है। कई महीने से बिजली बिल के लिए परेशान उपभोक्‍ता ने मीटर रीडर रामगोपाल की यूपी पावर कॉरपोरेशन अध्‍यक्ष एम देवराज से शिकायत की थी। बिजली विभाग अब रामगोपाल पर मुकदमा कराने की भी बात कह रहा है।

पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने मीडिया को बताया कि आशियाना क्षेत्र की रेल बिहार कॉलोनी निवासी आर.पी. सक्सेना ने कॉल कर उनसे शिकायत की थी कि कि पिछले कई महीनों से संविदाकर्मी मीटर रीडर रामगोपाल उनसे बिल देने के बदले सुविधा शुल्क के नाम पर रूपया मांग रहा है। उसकी मांग न पूरी करने के कारण कई महीने से बिल नहीं दे रहा है। जांच कराने पर शिकायत सही मिलने पर कार्रवाई की गयी है।

यह भी पढ़ें- किसानों के लिए CM योगी का बड़ा ऐलान, मिलेगी पूरी बिजली, नहीं कटेंगे ट्यूबवेल के कनेक्शन

इसके साथ ही संविदाकर्मी द्वारा पूर्व में कराएं गए कामों की जांच की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि वे दुबारा किसी कंपनी में यह कमी नहीं करने पाएरें। साथ ही एफआइआर कराने के लिए भी कानूनी पहलुओं पर विचार चल रहा है।

शिकायत मिलने पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

अध्यक्ष का कहना है कि उपभोक्ता देवो भवः के भाव को लेकर विद्युत कर्मियों को काम करना चाहिए। किसी भी स्तर पर उपभोक्ता पर अनुचित दबाव या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

बिलिंग एजेन्सी को भी चेतावनी

अध्यक्ष ने बिलिंग का काम कर रही एजेन्सी को भी चेतावनी दी है कि अपने यहां काम कर रहे संविदा कर्मियों के कार्यों पर नजर रखें। जिससे उपभोक्ताओं को समय पर सही रीडिंग का बिल मिले।