छापेमारी से नाराज केजरीवाल का मोदी सरकार पर निशाना, CBI-ED के तीन सौ अधिकारी तीन महीने से ढूंढ रहें सिसोदिया के खिलाफ सबूत

सीबीआइ छापा
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। दिल्‍ली की आबकारी नीति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक बार फिर नए सिरे से छापेमारी शुरू कर दी है। छापेमारी से नाराज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाएं हैं। सीएम ने कहा है कि तीन सौ से ज्‍यादा अधिकारी तीन महीने से मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढ रहें हैं, लेकिन उन्‍हें कुछ नहीं मिला गंदी राजनीत के चलते कब तक अधिकारियों का समय बर्बाद किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी आबकारी नीति से जुड़े कथित धन शोधन मामले में आज फिर दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं।

जिसके बाद आज केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, ‘‘500 से ज्यादा छापे, तीन महीनों से सीबीआई/ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं… एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए… कुछ नहीं मिल रहा, क्योंकि कुछ किया ही नहीं।’’ साथ ही यह भी कहा कि, ‘‘अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?’’

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया का दावा, मेरे पास आया मैसेज AAP तोड़कर भाजपा में आओ, बंद करवा देंगे CBI-ED केस

बताते चलें कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम दर्ज है।

सीबीआई द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। ईडी इस मामले में अब तक 103 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।