स्वच्छता के लिए वाराणसी-प्रयागराज को मिला सर्वोच्‍च राष्ट्रपति पुरस्कार, तो एके शर्मा ने कहा, यूपी ने रचा इतिहास

सर्वोच्‍च राष्ट्रपति पुरस्कार
सर्वोच्‍च राष्ट्रपति पुरस्कार लेते एके शर्मा साथ में अधिकारीगण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार ने स्वच्छता पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश के वाराणसी को भारत के सबसे स्वच्छ गंगा टाउन का पहला व प्रयागराज को दूसरा पुरस्कार मिला है।

आज नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रीय पुरस्कार लेने के बाद यूपी के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया इस बार यूपी ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि यह पहली बार है कि प्रदेश के दो प्रमुख शहरों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

अगले साल और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे

एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हमने यूपी के शहरी प्रबंधन में बहुत बड़ा बदलाव लाया है। नगर विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा, हम अगले साल और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ नगर विकास विभाग व पुरस्कृत नगर निकायों के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।

नोएडा को मिला क्लीन सिटी का राज्य स्तरीय पुरस्कार

नगर विकास मंत्री ने बताया कि उत्तर भारत क्षेत्र में प्रदेश के तीन अन्य शहरों को पहली बार क्षेत्रीय पुरस्कार भी मिला। इसके अलावा यूपी के तीन अन्‍य शहरों को क्लीन सिटी नार्थ जोन का भी पुरस्कार दिया गया। इनमें बरवर, अनूपशहर और गजरौला शामिल हैं। एक लाख की आबादी में क्लीन सिटी का राज्य स्तरीय पुरस्कार नोएडा को मिला।

यह भी पढ़ें- नो योर आर्मी फेस्टिवल का उद्घाटन कर बोले सीएम योगी, यूपी वीरों की भूमि, हमारे जवानों ने दिया सर्वोच्च बलिदान