यूपी विधानपरिषद के लिए NDA के दस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

विधानपरिषद प्रत्‍याशी नामांकन
प्रत्‍याशियों के मुख्‍यमंत्री, दोनों डिप्‍टी सीएम व अन्‍य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद की 13 सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार को एनडीए के दस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इनमें भाजपा के सात, सुभासपा से एक, आरएलडी से एक और अपना दल से भी एक एमएलसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कई बड़े मंत्री व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

तय समय के मुताबिक सभी प्रत्याशी सुबह दस बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां पहले उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद ये सभी एकसाथ विधानभवन पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को भी टिकट दिया है। इनके अलावा विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि रालोद की तरफ से योगेश चौधरी एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने विधान परिषद के लिए यूपी में विजय बहादुर पाठक समेत सात प्रत्याशी किए घोषित

इसके अलावा अपना दल सोनेलाल की ओर से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल और ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा की ओर से बिच्छेलाल राजभर ने नामांकन भर दिया। सोमवार यानी आज ही नामांकन की आखिरी तारीख है। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 14 मार्च हैं। यूपी में 21 मार्च को विधानपरिषद का चुनाव होगा और वोटिंग के बाद उसी दिन इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी में 13 MLC सीटों पर चुनाव की तारीख घोषित, 11 मार्च तक नामांकन