नेताजी के प्रति प्रदेशवासियों के मन में सम्मान, उसके बदले वे सपा को वोट देंगे ऐसा सोचना गलत: केशव मौर्या

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मैनपुरी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। साथ ही मैनपुरी में मुलायम सिंह की जयंती पर पूरे समाजवादी परिवार के साथ आने पर केशव मौर्य ने कहा कि नेता जी को तो हम लोग भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पूरा प्रदेश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा और उन्हें भी करना चाहिए यह एक अलग विषय है और जो चुनाव हो रहा है उसमें वोट डालना एक अलग विषय है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि मैनपुरी का जो चुनाव है वह भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच है और आज की जो स्थिति देख पा रहा हूं उसमें भाजपा सपा से काफी आगे निकल चुकी है। उन्होंने कहा कि नेताजी के प्रति मैनपुरी नहीं पूरे प्रदेश वासियों के मन में सम्मान है, लेकिन उसके बदले वे समाजवादी पार्टी को वोट दे देंगे ऐसा सोचना गलत है।

क्या सपा सांसद से होगा मैनपुरी का भला

केशव मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव मुझसे उम्र में छोटे हैं। हम भी डिंपल यादव जी को बहू कह सकते हैं, लेकिन बहू होने का मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें वोट दे देंगे। वोट तो भाजपा को ही मिलेगा, क्योंकि साइकिल तो लोगों को रौंदने का काम करती है। वहीं हमला जारी रखते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा को लोग वोट क्यों दें। सपा का सांसद बनने से क्या मैनपुरी का विकास होगा, क्या सपा का सांसद बनने से मैनपुरी के लोगों का भला होगा।

उन्होंने कहा कि जो अवैध कब्जे करने का काम करते थे उनका मनोबल घटाने की जरूरत है, वहां के शरीफ लोग अराजकता पसंद नहीं करते। मुलायम सिंह के प्रति पूरा प्रदेश सम्मान का भाव रखता है, हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री भी उनके प्रति सम्मान का भाव रखते हैं। हम भी सैफई गए थे, लेकिन इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। चुनाव एक अलग विषय है।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का सपा पर निशाना, मैनपुरी में खिलेगा कमल, जनता ने कर दिया साइकल पंचर

घूमकर वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती

डिप्टी सीएम ने कहा कि जो अखिलेश यादव आजमगढ़, रामपुर में चुनाव प्रचार करने नहीं गए थे वह इन दिनों मैनपुरी में ही डटे हुए हैं। इससे यह पता चलता है कि बीजेपी के संगठन की ताकत नहीं होती, जनता का समर्थन नहीं होता तो अखिलेश यादव सहित पूरे सैफई परिवार को मैनपुरी में घूम-घूम कर वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके बाद भी उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है।

मेरे पास तो आज तक उन्होंने कोई पत्र नहीं लिखा

डिप्टी सीएम आगे कहा कि अखिलेश करहल से विधायक हैं, विधायक की जिम्मेदारी होती है कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए सरकार को एक चिट्ठी लिखकर दे। मेरे पास भी बड़ा विभाग है मेरे पास तो आज तक उन्होंने कोई पत्र नहीं लिखा बाकी किसी मंत्री को लिखा हो मैं नहीं जानता।

यह भी पढ़ें- गांव के विकास का नया मॉडल करें तैयार, श्रमशक्ति के महत्व को समझ हो सही इस्‍तेमाल: केशव मौर्या