बोले केशव मौर्या, समाजवादी इत्र बनाने वाले की दुर्गंध पूरे यूपी में फैली

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/बदायूं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन विश्वास यात्रा सोमवार को बदायूं पहुंची। इस मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने इत्र कारोबारी के यहां हुई छापेमारी को लेकर सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी की दुर्गंध फैली हुई है। ऐसा भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की सरकार ऐसे भ्रष्टाचार करने वालों को किसी प्रकार की छूट नही दी जा सकती समाजवादी पार्टी का यह भ्रष्टाचार प्रदेश की जनता की नजर में आ चुका है। उन्होंने कहा कि यह पैसा सपा का या हवाला का है, इसकी जांच की जा रही है। भ्रस्टाचार करने वालों को कठोर दंड मिलेगा।

वहीं पिछड़ी जाति के लोगो को सम्मान न दिए जाने के विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि सपा के रूप में पिछड़ी जाति की सरकार रही तब पिछड़ी जाति के लोगों को कितना सम्मान दिया गया। बाबू जी कल्याण सिंह पिछड़ी जाति के थे, उनके बाद उनको देखने और श्रद्धांजलि देने तक कोई नही गया, जबकि भाजपा में केशव प्रसाद मौर्या को दूसरे लोगों से ज्यादा सम्मान दिया जा रहा है। इस दौरान डिप्टी सीएम ने विधानसभा चुनाव 2022 में तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि लोगो का जन विश्वास यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोगो मे उत्साह है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के करीबियों के घर लखनऊ समेत कई जिलों में आयकर की टीम ने मारा छापा

जन विश्वास यात्रा कछला से चलकर उझानी, सिरासौल, रानेट चौराहा,बिसौली होती हुई आगे रवाना हुई। यात्रा रथ पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा, जल संसाधन महेंद्र सिंह, सांसद, न्याय एवं विधि मंत्री एसपी सिंह बघेल, संघमित्रा मौर्या, धर्मेंद्र कश्यप आदि शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का विरोधियों पर तंज, किसानों के नाम पर दुकान चलाने वालों को आज नहीं आएगी नींद