अखिलेश यादव के करीबियों के घर लखनऊ समेत कई जिलों में आयकर की टीम ने मारा छापा

छापे के दौरान गोमतीनगर स्थित सपा नेता के घर पर तैनात पुलिस।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। आयकर विभाग की टीम ने शनिवार तड़के राजधानी लखनऊ समेत मैनपुरी, आगरा व मऊ में अखिलेश यादव के करीबी सपा नेताओं के आवासों व अन्‍य ठिकानों पर छापामारी की है। जिसमें मैनपुरी के मनोज यादव लखनऊ में जैनेंद्र यादव समेत करीब एक दर्जन भर लोगों के घरों की छानबीन की। लखनऊ में आयकर विभाग का छापा गोमतीनगर स्थित अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है। जैनेंद्र यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी भी रहे हैं।

दरअसल लखनऊ में अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले जैनेंद्र यादव ऊर्फ नीटू सहित कई के घरों की छानबीन चल रही है। जैनेंद्र का घर लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित है। टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीमों ने उनके घर छापे की कार्रवाई की। जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू करीब 12 साल से अखिलेश यादव के करीबी व्यक्ति हैं।

इस दौरान आयकर विभाग की टीम मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर पहुंची। जिसपर राजीव राय ने कहा कि आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरे पास कोई अवैध पैसा नहीं है। मैं लोगों की मदद करता हूं और सरकार को यह पसंद नहीं आया। यह उसी का परिणाम है।

यह भी पढ़ें- सरकार को घेरने वाले रिटायर्ड IAS हर्ष मंदर पर ED ने कसा शिकंजा, घर-दफ्तर पर मारा छापा

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा से ज़िलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी धीरज राजभर ने कहा कि आज अचानक सुबह किसी विभाग के लोग आए हैं। हमें अंदर जाने नहीं दे रहे, कुछ बता भी नहीं रहे कि क्या कार्रवाई चल रही है। अंदर से दरवाजा बंद है।

यह भी पढ़ें- सपा नेताओं के यहां IT की रेड पर अखिलेश ने साधा BJP सरकार पर निशाना, अभी तो यूपी में CBI-ED भी आ रही चुनाव लड़ने

दूसरी ओर मैनपुरी में शहर कोतवाली के मोहल्ला बंसी गोहरा में आयकर विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह करीब 12 गाड़ियों से आरसीएल ग्रुप के मालिक एवं सपा नेता मनोज यादव के घर पर छापामारी की। कई गाड़ियों से आयकर अधिकारी यहां पहुंचे, जबकि सपा नेता के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रही। किसी को जाने की अनुमति नहीं। सुबह आठ बजे अधिकारी घर के अंदर जांच में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें- राजभर का मोदी सरकार पर तंज, यूपी में चुनाव आ गया, बहुत जल्दी ED-CBI भी आएगी