राजभर का मोदी सरकार पर तंज, यूपी में चुनाव आ गया, बहुत जल्दी ED-CBI भी आएगी

ओपी राजभर
ओपी राजभर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सरकार पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा कि यूपी में चुनाव आ गए हैं, तो बहुत जल्द सीबीआइ और ईडी भी आ जाएगी। इस दौरान सुभासपा प्रमुख ने भाजपा पर चुनाव में महिला के साथ हुई अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि एक चीर हरण हुआ था महाभारत में तो कौरवों का नाश हो गया था। सरकार में तीन- तीन चीर हरण हुआ है।

लखीमपुर खीरी के साड़ी कांड को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिला सपा कार्यकर्ता के साथ चीर हरण हुआ। पूरे प्रदेश में लोकतंत्र का चीर हरण हुआ। वहीं ओम प्रकाश ने भाजपा को झूठ की प्रयोगशाला बताते हुए कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जिंदा थे तब भारतीय जनता पार्टी थी अब बीजेपी भारतीय झूठ पार्टी है।

यह भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर का सवाल, “मुसलमान क्‍यों नहीं बन सकता सीएम, शर्त के साथ ओवैसी को भी यूपी का मुख्‍यमंत्री बनाने की कही बात”

राजभर ने निशाना साधते हुए कहा कि अब बीजेपी पर गुजरातियों का कब्जा है। जनसंख्या नियंत्रण पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कानून बनाने से जनसंख्या नियंत्रण नहीं होगी, बल्कि महिलाओं और युवाओं को शिक्षित करने से जनसंख्या नियंत्रण होगी।

वहीं धर्मांतरण के सवाल पर राजभर ने कहा कि चुनाव के समय ही बीजेपी सरकार को धर्मांतरण की याद आती है। जैसे चुनाव आता है धर्मांतरण शुरू हो जाता है। राजभर ने कहा कि आतंकवादी घटना जो दिखा रहे हैं इस पर पूर्व डीजीपी का बयान आया है एक ही घटना क्यों इसको दूसरी घटना गढ़ो। उनके कहने का तात्पर्य साफ झलक रहा था कि लखनऊ में पकड़े गए आतंकी घटना फर्जी है, चुनाव आ गया है इस तरह की स्कीम ला रहे है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा 2022 में हमारी सरकार बनेगी, जहां पांच साल में पांच सीएम और 20 डिप्टी सीएम पांच साल में अलग-अलग जातियों के होंगे।

यह भी पढ़ें- नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए धर्मांतरण मामले को हवा दे रही योगी सरकार: ओपी राजभर