सरकार को घेरने वाले रिटायर्ड IAS हर्ष मंदर पर ED ने कसा शिकंजा, घर-दफ्तर पर मारा छापा

रिटायर्ड आइएएस अधिकारी हर्ष मंदर
रिटायर्ड आइएएस अधिकारी हर्ष मंदर। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। सरकार को घेरने वालों में मशहूर रिटायर्ड आइएएस अधिकारी हर्ष मंदर पर अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिकंजा कसा है। हर्ष के घर और दफ्तर पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने छापेमारी की। जानकारी के अनुसार ये छापेमारी नई दिल्ली स्थित उनके घर, दफ्तर और उनके एनजीओ पर हुई। ईडी ने दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है, हालांकि हर्ष मंदर भारत में नहीं हैं। वह अपनी पत्नी के साथ गुरुवार तड़के ही एक फेलोशिप प्रोग्राम के लिए जर्मनी रवाना हुए थे।

ईडी ने हर्ष मंदर द्वारा चलाए जा रहे चिल्ड्रेन होम (एनजीओ) पर भी छापेमारी की है। इसी साल जुलाई में नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने दिल्ली हाईकोर्ट से मांग की थी कि हर्ष मंदर से जुड़े दो चिल्ड्रेन होम पर कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- रुजिरा बनर्जी ने ED के सामने पेश होने से किया इनकार, बताई वजह

हर्ष मंदर को अक्सर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते देखा गया है। दिल्ली में हुई हिंसा की चार्जशीट में भी हर्ष मंदर का नाम है। हर्ष मंदर पर तब आरोप लगा था कि उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को उकसाया। इसके अलावा न्यायपालिका के बारे में अवमानना भरी बातें कहने का भी आरोप लगा था। हर्ष मंदर पर आरोप है कि उस दौरान आंदोलन के दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण दिए थे और दिल्ली हिंसा की साजिश रची थी।

हर्ष मंदर आइएएस ऑफिसर थे, लेकिन साल 2002 गुजरात दंगों से आहत होकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और बाद में वह सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करने लगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान वे राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य रह चुके हैं, जिसकी अध्यक्षा सोनिया गांधी थीं।

यह भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ीं मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने की पूछताछ