विशेषज्ञों की चेतावनी, ओमीक्रॉन की चेन तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाना ही उपाय

कोरोना वायरस का खतरा

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर में बहुत तेजी से फैल रहा। डब्ल्यूएचओ के अनुसार अब तक यह वायरस 77 देशों में फैल चुका है और कोरोना के किसी भी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा रफ्तार के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा। इस बीच संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सभी देश एहतियात के तौर पर लॉकडाउन लगाने से लेकर टेस्टिंग बढ़ाने सहित तमाम कोशिशें कर रहे है। वहीं कोविड​​-19 रोकने की रणनीति पर नीदरलैंड को सलाह देने वाले स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन से बचने व उसकी चेन तोड़ने के लिए देश को पूर्ण लॉकडाउन करना होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो डी जोंग ने कैबिनेट बैठक के बाद वहां के पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते प्रसार को लेकर चिंतित है। ह्यूगो डी जोंग ने कहा,’ मैं अपनी तरफ से कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन सरकार स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह का पालन करेगी।

बता दें कि नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट की सरकार आज यानी शनिवार को स्वास्थ्य विषेशज्ञों के साथ एक बैठक करने वाली है। इस बैठक में ओमीक्रॉन के चेन को तोड़ने के लिए उठाये जाने वाले कदम पर निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, कर्नाटक के बाद दिल्ली अस्पताल में भर्ती हुए 12 संदिग्ध मरीज

नीदरलैंड में नवंबर में ही कोरोना वायरस से जुड़े प्रतिबंधों के विरोध में लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में कई नागरिक घायल हो गए थे, हालांकि यह पहली बार नहीं है जब यहां कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों के विरोध में प्रदर्शन हुआ हो। इससे पहले जनवरी में भी पूर्ण लॉकडाउन का विरोध करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें- Omicron का डर: जापान ने रोकी विदेशियों की एंट्री, सिंगापुर, कनाडा, ब्रिटेन व नीदरलैंड ने बढ़ाई सख्ती